पंजाब की लुधियाना समेत 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी

By Election: देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर काउंटिंग जारी है। कई चेहरों की किस्मत दांव पर है। आप के लिए लुधियाना पश्चिम की सीट जीतना साख का सवाल है। लेफ्ट के लिए नीलांबुर की सीट बचाना आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जरूरी है।
गुजरात से आप को है काफी उम्मीदें
गुजरात की कडी सीट से भाजपा (BJP) विधायक पंजाबभाई सोलंकी का फरवरी में निधन हो गया था। जिसके चलते सीट खाली हुई थी। विसावदर सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक भूपेंद्र भाई गंडूभाई ने 13 दिसंबर 2023 को पद से इस्तीफा दे दिया था। वह आप छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। उपचुनाव में आप ने गोपाल इटालिया को प्रत्याशी बनाया, जबकि भाजपा से किरीट पटेल प्रत्याशी हैं।
लुधियाना पश्चिम की सीट है आप के लिए साख का सवाल
पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट से आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी का इसी साल जनवरी में निधन हुआ था। इस सीट पर 14 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं। सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने उपचुनाव में राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को प्रत्याशी बनाया है। वह 2022 से राज्यसभा सांसद हैं। कांग्रेस (Congress) ने प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण को चुनावी दंगल में उतारा है। भाजपा ने जीवन गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है।
कालीगंज है 2026 का लिटमस टेस्ट
पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट से तृणमूल कांग्रेस के विधायक नसीरुद्दीन अहमद का 2 फरवीर को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। तब से यह सीट खाली थी। टीएमसी ने इस सीट से नसीरुद्दीन की बेटी अलीफा अहमद को कैंडिडेट बनाया है, जबकि बीजेपी ने आशीष घोष को उम्मीदवार बनाया है।
केरल में लेफ्ट को कांग्रेस और बीजेपी से मिल रही टक्कर
केरल की नीलांबुर सीट से वामपंथी लोकतांत्रिक मोर्चा के समर्थन से विधायक बने स्वतंत्र उम्मीदवार पीवी अनवर ने सीएम पिनाराई विजयन से मतभेद के चलते पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वह तृणमूल कांग्रेस से जुड़ गए। उपचुनाव में तृणमूल ने पीवी अनरवर, कांग्रेस ने आर्यदान शौकत, सीपीआई(मार्क्सवादी) ने एम स्वराज और भाजपा ने माइकल जॉर्ज को चुनावी मैदान में उतारा है।