Coronavirus : देश में तेज़ी से बढ़े Corona के Case, 24 घंटे में 636 मामले सामने आए

Coronavirus : कोविड-19 वायरस से संक्रमित होने के कारण 3 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 4,394 पहुंच गई है।

Coronavirus : कुछ ही साल पहले भारत समेत पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से सामने आने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के कुल 636 नए मामले सामने आए हैं। बड़ी बात ये भी है कि कोविड-19 वायरस से संक्रमित होने के कारण 3 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 4,394 पहुंच गई है। इन बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से लोगों के मन में वायरस को लेकर भय पैदा कर दिया है।

इन राज्यों में हुई मौत
कोरोना वायरस के कारण बीते 24 घंटों में कुल 3 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इनमें से 2 मौतें केरल तो वहीं, 1 मौत तमिलनाडु में दर्ज की गई हैं। इन मौतों के साथ ही देश में कोरोना के कारण अब तक जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 533364 हो गई है। वहीं, बीते 24 घंटों में कुल 548 लोग कोविड-19 से स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हो गए हैं। वहीं, अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक हो गई है।

बीते दिन मिले थे 841 मामले
रविवार के दिन भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 841 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, ये मामले बीते 227 दिनों में सबसे अधिक हैं। इस दौरान केरल, कर्नाटक और बिहार में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत भी हो गई थी। बता दें कि देश में इससे पहले 19 मई को संक्रमण के 865 नए मामले सामने आए थे।

सब-वैरिएंट जेएन.1 के मामले बढ़ रहे
आंकड़ों के मुताबिक, कई राज्यों ने पिछले कुछ हफ्तों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी की जानकारी दी है और नौ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों ने अब तक वायरस के सब-वैरिएंट जेएन.1 से संक्रमण की पुष्टि की है। बता दें कि साल 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार साल में देश भर में कोरोना वायरस से लगभग साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews