Sun. Jul 6th, 2025

देश में हर दिन बढ़ रहे कोरोना के मामले, एक्टिव केस 5000 के करीब, 24 घंटों में 7 की मौत

covid

देश में एक बार फिर कोविड-19 का खतरा मंडरा रहा है. समय के साथ एक्टिव केस की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को 4,302 एक्टिव केस थे. वहीं, गुरुवार को यह केस 4866 हो गए हैं. साथ ही इस समय पूरे देश में कोविड के सबसे ज्यादा एक्टिव केस केरल में है जोकि 1487 है. देश में अब तक कोविड से 7 मौतें दर्ज की गई है.

देश में एक बार फिर कोविड-19 का खतरा मंडरा रहा है. देश में कोविड के एक्टिव केस की संख्या बढ़ गई है. बुधवार को देश में एक्टिव केस की संख्या 4,302 थी. जोकि गुरुवार को बढ़कर 4866 हो गई है. वहीं, दूसरी तरफ राहत की बात यह है कि कई मरीज इस बीमारी से ठीक भी हो रहे हैं. ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 3955 हो गई है.

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 105 मामले दर्ज किए गए हैं, कुल एक्टिव मामलों की संख्या 562 हो गई है. वहीं, पूरे देश भर में बीते 24 घंटे में 7 लोगों की मौत दर्ज की गई है. इसमें से दिल्ली में 2, कर्नाटक में 2 और महाराष्ट्र में 3 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

दिल्ली में 2 लोगों की मौत

कोविड के चलते दिल्ली में अब तक दो लोगों की मौत दर्ज की गई है. दिल्ली में कोविड से दर्ज की गई दो मौतों में एक बच्चे और बुजुर्ग की मौत हुई. एक 5 महीने के बच्चे को बचाया नहीं जा सका और 87 साल के बुजुर्ग ने इस बीमारी की वजह से दम तोड़ दिया.

कर्नाटक में 2 लोगों की मौत

कोविड का कहर पूरे देश में फैल रहा है. कर्नाटक में भी 2 लोगों की मौत दर्ज की गई है. एक 65 साल के पुरुष ने इस बीमारी के चलते दम तोड़ा. वहीं 42 साल के पुरुष की भी मौत दर्ज की गई.

महाराष्ट्र में 3 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोविड से तीन लोगों की मौत दर्ज की गई है.

  1. 76 साल के पुरुष की मौत हुई.
  2. कोविड के साथ-साथ कई और बीमारियों का सामना कर रहे हैं 76 साल के पुरुष ने भी दम तोड़ा.
  3. कोविड के चलते 79 साल की बुजुर्ग महिला की जान चली गई.

कहां पर कितने एक्टिव केस

राज्य एक्टिव केस
आंध्र प्रदेश 50
असम 8
बिहार 31
चंडीगण 2
छत्तीसगढ़ 19
दिल्ली 562
गोवा 8
गुजरात 508
हरियाणा 63
हिमाचल प्रदेश 1
जम्मू-कश्मीर 5
झारखंड 8
कर्नाटक 436
केरल 1487
उत्तर प्रदेश 198
पश्चिम बंगाल 538

देश में कोविड-19 के एक बार फिर से दस्तक देने के बाद लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है. एक बार फिर सभी को मास्क लगाने और दो गज की दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए जा रहे हैं. इसी के साथ कोविड की वजह से देश में जैसे हालात पैदा हुए थे उसको देखते हुए अस्पतालों में तैयारी तेज कर दी गई है और पहले से ही हर तरह की जरूरी चीजों को इकट्ठा किया जा रहा है.

About The Author