सांसद रवि किशन का विवादित बयान, कांग्रेस को बताया सनातनी विरोधी

सतना। मध्य प्रदेश गोरखपुर सांसद व अभिनेता रवि किशन सतना पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस को सनातनी विरोधी बताते हुए जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि ये लगातार सनातन धर्म पर कांग्रेसी नेताओं ने विवादित टिप्पणी कर सनातन धर्म का अपमान किया है। इनके नेताओं ने अपने बयान में सनातन को एचआईवी, डेंगू जैसी बीमारी से तुलना करके खत्म करने को कहते हैं। हमें युवाओं को जागरूक करने की जरूरत है।
रविवार को सतना पहुंचे सांसद रवि किशान का भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका हवाई पट्टी पर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए रवि किशन ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में हिन्दू मुसलमान, आतंकवाद के बम ही चले है, इसलिए अब हमें इनको रोकना है।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो लाड़ली बहना योजना चलाई है यह ऐतिहासिक योजना है। इससे महिलाओं को अपार सहयोग मिलेगा। रवि किशन ने आगे कहा कि इस बार फिर डबल इंजन की सरकार बनेगी। इस बार मध्यप्रदेश में भाजपा 150 के पार सीट जीतेगी।