DMK सांसद का विवादित बयान, सनातन धर्म को बताया HIV, देशभर में मचा सियासी बवाल

नई दिल्ली। दक्षिण भारत में राजनितिक पार्टी नेताओं के विवादित बयान पर राजनितिक माहौल गरमा गया है। तमिलनाडु सरकार में खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के विवादित बयान के बाद उन्हीं की पार्टी DMK के एक और नेता ने सनातन धर्म की HIV से तुलना कर दी है। डीएमके सांसद ए राजा ने कहा कि सनातन की तुलना एचआईवी और कुष्ठ रोग जैसी बीमारियों से की जानी चाहिए। इनके इस विवादित बयान से देशभर में सियासी बवाल मचा हुआ है।
एक के बाद एक विवादित टिप्पणी
सनातन पर विवादास्पद बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। डीएमके सांसद ए राजा ने कहा, ”सनातन पर उदयनिधि का रुख नरम था। सनातन धर्म की तुलना सामाजिक कलंक वाली बीमारियों से की जानी चाहिए। जबकि उदयनिधि ने सनातन की तुलना मलेरिया से की है.” ए राजा ने कहा, सनातन की तुलना एचआईवी और कुष्ठ रोग जैसे सामाजिक कलंक वाली बीमारियों से की जानी चाहिए।
बिहार में सत्ताधारी गठबंधन में शामिल RJD के नेता जगदानंद ने कहा कि तिलक लगाकर घूमने वालों ने भारत को गुलाम बनाया है. उन्होंने कहा, देश में मंदिर बनाने से काम नहीं चलेगा।
दरअसल, इससे पहले उदयनिधि स्टालिन ने सनातन की तुलना डेंगू, मलेरिया से की थी। उन्होंने कहा था कि सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए। बल्कि, इसे समाप्त ही कर देना चाहिए। उदयनिधि के इस बयान पर देशभर में सियासी बवाल मचा है। बीजेपी उदयनिधि के बयान को लेकर विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A’ पर निशाना साध रही है।
उदयनिधि का बयान
उदयनिधि पिछले दिनों सनातन उन्मूलन सम्मेलन शामिल होने पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा था, सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे मिटाना है, इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है।