Sun. Jul 6th, 2025

Mamata Banerjee on Bangladesh Violence:बांग्लादेशी शरणार्थियों के लिए पश्चिम बंगाल के दरवाजे खुले हैं- ममता बनर्जी

Mamata Banerjee on Bangladesh Violence:

Mamata Banerjee on Bangladesh Violence: बांग्लादेश में जारी हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि हम बांग्लादेशी शरणार्थियों के लिए अपने राज्य के दरवाजे खुले रखेंगे।

Mamata Banerjee on Bangladesh Violence रायपुर। बांग्लादेश में जारी हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि हम बांग्लादेशी शरणार्थियों के लिए अपने राज्य के दरवाजे खुले रखेंगे। उन्हें शरण देंगे। जिसका भाजपा ने मुखरता से विरोध किया है तथा कहा है कि सीएम को इसका अधिकार नही है।

दरअसल, कोलकाता में आयोजित शहीद दिवस रैली को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संबोधित कर रही थी। उन्होंने आरोप लगाया की केंद्र सरकार डरा धमका कर बनाई गई है,जो लंबे समय तक नही टिकेगी।तृणमूल कांग्रेस ने 33 फीसदी महिलाओं को लोकसभा चुनाव लड़वाया जबकि चुने गए सांसदों मे 38% महिला सांसद तृणमूल पार्टी की हैं। जबकि भाजपा जिसने 33% महिलाओं को आरक्षण देने का दावा किया था वह ऐसा प्रदर्शन नही कर पाई।

बहरहाल, रैली में मम्मी ममता बनर्जी द्वारा बांग्लादेश संकट के बीच-बांग्लादेशियों को पश्चिम बंगाल में शरण देने की बात कहने, उनके लिए पश्चिम बंगाल के दरवाजे खुले रहने की बात कहने वाली सीएम बनर्जी की कड़ी आलोचना करते हुए भाजपा मुखर हो गई है। भाजपा ने इसे विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की अवैध रूप से अप्रवासियों को बसाने और झारखंड चुनाव जीतने की राजनीतिक योजना करार दिया है।

भाजपा के पश्चिम बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने कहा है कि पड़ोसी देश या किसी दूसरे देश से आने वाले व्यक्तियों को भारत में आश्रय देने का बंगाल सीएम ममता बनर्जी या किसी भी दूसरे प्रदेश के सीएम को भी नही है। उन्होंने कहा कि अप्रवासियों को बसाने, शरण देने, नागरिकता देने का अधिकार केवल केंद्र सरकार को है। राज्य को इस मामले में हस्तक्षेप नही करना चाहिए। मालवीय ने कहा कि तृणमूल झारखंड में विपक्षी गठबंधन के विधानसभा चुनाव में जीत हेतु कथित बयान देकर हित साधना चाहती है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author