Wed. Jul 2nd, 2025

ASI पर कांस्टेबल ने सर्विस रिवाॅल्वर से किए फायर, घटना में 4 लोगों की मौत

Rajasthan: जयपुर-मुबंई एक्सप्रेस ट्रेन में एक काॅन्स्टेबल ने अपनी सर्विस रिवाॅल्वर से 4 लोगों को गोली मार दी। इस हादसे में आरपीएफ के 1 एएसआई और 3 यात्रियों की मौत हो गई। घटना पालघर की है। जीआरपी मुंबई के जवानों ने काॅन्स्टेबल को पकड़ लिया है। चारों शवों को शताब्दी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

जानकारी के अनुसार मृतक सीनियर एएसआई टीकाराम मीणा मूल रूप से राजस्थान के सवाई माधोपुर के श्यामपुरा गांव का रहने वाला था। उसकी पोस्टिंग आरपीएफ गुजरात में थी। फारिंग करने वाला आरोपी आरपीएफ गुजरात का ही कॉन्स्टेबल चेतन बताया जा रहा है। दोनों की एस्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनाती थी।

यात्रियों के अनुसार जयपुर-मुम्बई एक्सप्रेस ट्रेन के बी-5 कोच में यह फायरिंग हुई। घटना सुबह करीब पांच बजे के आसपास हुई है। फायरिंग में चार लोगों कि गोली लगने से मौत हो गई। हालांकि फायरिंग होने की वजह का अभी पता नहीं चला है। RPF कांस्टेबल चेतन को मानसिक तनाव में बताया जा रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ कांस्टेबल और उसके सीनियर एएसआई में किसी बात को लेकर तनातनी और कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद कांस्टेबल ने गुस्से में आग बबूला होकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। यात्रियों के मुताबिक वापी से बोरीवली मीरा रोड स्टेशन के बीच फायरिंग की घटना हुई।

वहीं डीआरएम मुंबई नीरज वर्मा ने बयान जारी कर कहा कि सुबह करीब 6 बजे हमें पता चला कि एस्कॉर्टिंग ड्यूटी पर तैनात एक आरपीएफ कांस्टेबल ने गोलियां चलाई चार लोगों को गोली लगी हैं। हमारे रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिजनों से संपर्क किया गया है। अनुग्रह राशि दी जाएगी।

About The Author