बीजेपी के परिवर्तन यात्रा पर कांग्रेस का तंज, 15 सालों में बीजेपी को नहीं आया छत्तीसगढ़ महतारी की याद

छत्तीसगढ़। रायपुर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयरियों में लगे राष्ट्रिय दलों के नेताओं में सवाल-जवाबों का सिलसिला जारी है। आगामी विधान सभा के मद्देनजर पार्टियों में आरोप – प्रत्यारोंपों की बौछार शुरू हो चुकी है। 15 सालों से सत्ता में रही बीजेपी को हार के बाद सत्ता से बाहर होना पड़ा था। चंद महीने बाद फिर से छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसकी तैयारी में बीजेपी ने परिवर्तन यात्रा शुरू किया है। परिवर्तन यात्रा की शंखनाद 12 सितंबर दंतेवाड़ा और 16 सितंबर जशपुर से शुरू होगी, इस यात्रा को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाएंगे। इस परिवर्तन यात्रा को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधा है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैध ने साधा निशाना

प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, “बीजेपी बस्तर से परिवर्तन यात्रा निकालने से पहले , उन्हें सबसे पहले झीरम घाटी जाना चाहिए और वहाँ की मिट्टी को नमन करके यात्रा की शुरुआत करना चाहिए । बीजेपी को 15 साल में छत्तीसगढ़ महतारी याद नही आया, आज  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने और कांग्रेस सरकार के ने स्पेशल दर्जा छत्तीसगढ़ महतारी को दिया। तो भारतीय जनता पार्टी के नेता छत्तीसगढ़ महतारी को याद कर रहे हैं और प्रधानमंत्री से भी छत्तीसगढ़ी बुलवा रहे हैं । जो छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है । बीजेपी को 15 साल बाद छत्तीसगढ़ की अस्मीता , छत्तीसगढ़ की बोली और संस्कृति याद आ रही है ।”

 

आरोपों पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता धरमलाल कौशिक ने किया पलटवार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा किया था झीरम मामलें में परिवार के साथ न्याय करेंगे ,उन परिवारों का न्याय दिलाने में असफल रहे। मुख्यमंत्री जी दोबारा झीरम नही गए, हम तो दंतेश्वरी माता की पूजा अर्चना करके यात्रा निकाल रहे हैं। परिवर्तन यात्रा के बाद कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला हैं इस बात का भय हैं, इसलिए नकल की बात कह रहे हैं। केंद्र सरकार ने नक्सल उन्मूलन के लिए काम किया है, लेकिन छत्तीसगढ़ में 5 साल में नक्सल मामलें में वृद्धि हुई हैं, प्रदेश सरकार 5 साल में ये नही बता पाए कि नक्सलियों के लिए क्या किया है।

परिवर्तन यात्रा पर विधायक धरमलाल कौशिक का बयान

राज्य में  चुनाव नजदीक है, कांग्रेस के कार्यकाल को सभी ने देख लिया है, कांग्रेस ने घोषणा पत्र के माध्यम से जनता को आश्वस्त किया था , राज्य सरकार ने जनता से वादाखिलाफी की है। 50 साल तक केंद्र में औऱ राज्य में कांग्रेस की सरकार थी, तब छत्तीसगढ़ की याद नही आई , उनके नेता नही चाहते थे छत्तीसगढ़ राज्य बने। अटल बिहारी की देन हैं छत्तीसगढ़। डॉ रमन ने छत्तीसगढ़ को संजोया है और कांग्रेस सरकार महतारी की मूर्ति बनाकर सोचते हैं कि छत्तीसगढ़ का विकास किये, इनकी सरकार ने किस दिशा में क्या किया जिसे वैश्विक स्तर पर बताया जा सके।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews