Thu. Jul 3rd, 2025

कांग्रेस का संकल्प शिविर जांजगीर और सक्ति जिले में, प्रभारी मंत्री कार्यकर्ताओं को देगें जीत का चुनावी मंत्र

रायपुर। प्रदेश के सक्ति जांजगीर-चांपा और अकलतरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का संकल्प शिविर का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया सहित क्षेत्र के दिग्गज नेता और कार्यकर्त्ता शामिल होंगे। पीसीसी चीफ दीपक बैज, प्रभारी मंत्री कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चुनावी जीत का मंत्र देंगे।

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी चुनाव के पहले अपनी तैयारियां तेज कर दी है। सम्मलेन और बैठकों का आयोजन प्रदेश के अलग अलग विधानसभा में किया जा रहा है। पार्टी अपने हाई कमान के आदेशों के अनुरूप चुनावी सम्मेलनों का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को एक्टिव करने का काम कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया विधानसभा सक्ति, जांजगीर-चांपा और अकलतरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित संकल्प शिविर में शामिल होंगे।

About The Author