छत्‍तीसगढ़ निकाय चुनाव में कांग्रेस का घोषणा पत्र, BPL कार्डधारियों को पांच हजार देने का वादा

कांग्रेस ने अपने घोषण-पत्र में फ्री वाई-फाई और बीपीएल कार्डधारियों को श्रद्धांजलि राशि योजना के अंतर्गत 2,000 हजार से बढ़ाकर 5,000 देने जैसे वादे किए हैं।

रायपुर। कांग्रेस ने स्थानीय निकाय के चुनाव को बुधवार जन घोषणा पत्र जारी किया। इसमें आवासहीनों को मकान, संपत्तिकर की राशि नियमित समयावधि पर भुगतान करने पर विशेष छूट, सार्वजनिक स्थानों पर फ्री वाई-फाई और बीपीएल कार्डधारियों को श्रद्धांजलि राशि योजना के अंतर्गत 2,000 हजार से बढ़ाकर 5,000 देने जैसे वादे किए हैं।

श्रद्धांजलि राशि योजना में मृत्यु के बाद स्वजन को अंतिम संस्कार करने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज, घोषणा पत्र समिति के संयोजक सत्यनारायण शर्मा व अन्य पदाधिकरियों ने बुधवार प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में घोषणा पत्र जारी किया।

घोषणा पत्र में छात्राओं को निश्शुल्क सेनेटरी नैपकीन, सभी चौराहों व स्कूल-कालेजों के समीप सीसीटीवी, तालाबों व घाटों पर महिलाओं के लिए अलग से चेंजिंग रूम बनाने, शहरी व्यापारिक क्षेत्रों में महिलाओं के लिए टायलेट की

सुविधा, कन्या विवाह के लिए सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में सामुदायिक भवन निश्शुल्क में उपलब्ध कराने, महिला स्वसहायता समूहों को रोजगार देने विशेष पहल, पौनी -पसारी योजना में महिलाओं को प्राथमिकता और सभी वार्डों में सर्व-सुविधायुक्त आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण शामिल हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews