Bharosa Yatra : आज सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की भरोसा यात्रा, सीएम बघेल भी होंगे शामिल

Bharosa Yatra : कांग्रेस अपने चुनाव अभियान के अगले चरण में प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में एक दिन की कांग्रेस भरोसा यात्रा निकाल रही है। यह यात्रा 90 विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग निकलेगी।
Bharosa Yatra : रायपुर. कांग्रेस अपने चुनाव अभियान के अगले चरण में प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में Bharosa Yatra एक दिन की कांग्रेस भरोसा यात्रा निकाल रही है। हर विधानसभा क्षेत्रों में यात्रा पूरी विधानसभा क्षेत्र में 20 से 30 किलोमीटर का सफर तय करेगी। अंतिम पड़ाव में सभा होगी। यात्रा के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता राज्य सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं के पाम्पलेट वितरित करेंगे। साथ ही केंद्र सरकार की नाकामियों तथा 15 सालों के रमन सरकार के कुशासन को भी प्रचारित करेंगे। यात्रा में मोटरसाइकिल रैली व भरोसा रथ के माध्यम से होगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन, प्रभारी कुमारी सैलजा व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सरगुजा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत सक्ती, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज बस्तर में इस यात्रा में शामिल होंगे। सभी मंत्री, विधायक, सांसद गण अपने-अपने क्षेत्रों में यात्रा में शामिल होंगे। इसकी तैयारियों को लेकर विधायक विकास उपाध्याय व शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे की मौजूदगी में रायपुर के चार विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की अहम बैठक हुई। इसमें यात्रा की रुटचार्ट आदि पर चर्चा हुई। शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने बताया कि इस बैठक में रायपुर शहर प्रभारी महेंद्र गंगोत्री भी मौजूद थे।
रायपुर में कार्यक्रम
विधानसभा- रायपुर दक्षिण
शुरुआत- सुबह 11 बजे गांधी मैदान से
समापन- जिला कांग्रेस भवन में
विधानसभा- रायपुर उत्तर
शुरुआत- सुबह 11 बजे नमस्ते चौक से
समापन- स्टेशन रोड गुरुद्वारा के पास
विधानसभा- रायपुर ग्रामीण
शुरुआत- सुबह 10 बजे बंजारी मंदिर से
समापन- सेजबहार चौक में
विधानसभा- रायपुर पश्चिम
शुरुआत- सुबह 10 बजे साइंस कॉलेज के पास हनुमान मंदिर से
समापन- खमतराई में