MP सरकार पर कांग्रेस का तंज, आदिवासी युवाओं पर हुए अत्याचार का वीडियो किया जारी
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कमलनाथ और कांग्रेस को तू और तेरी पार्टी कहने के बयान ने मध्यप्रदेश की सियासत गरमा गयी है । कमलनाथ ने सीएम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरी राजनीति में आज तक किसी ने उंगली नहीं उठाई। शिवराज सिंह चौहान इतिहास के सबसे भ्रष्ट सीएम हैं। इसी बीच विश्व आदिवासी दिवस को लेकर भी PCC चीफ कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है।
विश्व आदिवासी दिवस पर कांग्रेस ने आदिवासी युवाओं पर अत्याचार का वीडियो जारी किया, जिसे लेकर कमलनाथ ने कहा कि हम कैसे आदिवासी दिवस मनाएं। जब आदिवासियों पर अत्याचार के मामले में मध्यप्रदेश नंबर 1 पर है। साथ ही कमलनाथ ने आगे कहा कि गुजरात में अनूपपुर के आदिवासी युवाओं को प्रताड़ित किया गया है। वहीं कमलनाथ ने आदिवासी युवाओं पर अत्याचार के वीडियो वायरल होने के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।