Lok Sabha Elections कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट
![Congress released 2nd list of candidates](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-12-at-6.52.26-PM-1024x576.jpeg)
Lok Sabha Elections के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम हैं।
रायपुर / Lok Sabha Elections के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम हैं। राजस्थान के चुरू से राहुल कस्वां, जालौर से अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत चुनाव लड़ेंगे। उत्तराखंड के अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई असम के जोरहाट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने उन पर एक बार फिर से भरोसा जताया है।
केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 10 जनरल, 13 ओबीसी, 10 एससी, 9 एसटी और एक मुस्लिम उम्मीदवार का नाम शामिल है।
असम के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट
कोकराझार- एसटी गर्जन मैशरी
धुबरी- रकीबुल हुसैन
बारपेटा- दीप बायन
दर्रांग – उदलगुरी माधब राजबंशी
गुवाहाटी- मीरा बारठाकुर गोस्वामी
दीफू – एसटी जॉयराम एंगलेंग
करीमगंज- हाफ़िज़ रशीद अहमद चौधरी
सिलचर – एससी सूर्यकांत सरकार
नागांव- प्रद्युत बोरदोलोई
काजीरंगा- रोज़ेलिना तिर्की
सोनितपुर- प्रेम लाल गंजू
जोरहाट- गौरव गोगोई
गुजरात के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट
कच्छ – एससी नीतीशभाई लालन
बनासकांठा- जेनीबेन ठाकोर
अहमदाबाद पूर्व- रोहन गुप्ता
अहमदाबाद पश्चिम – एससी भरत मकवाना
पोरबंदर- ललितभाई वसोया
बारडोली – एसटी सिद्धार्थ चौधरी
वलसाड – एसटी अनंतभाई पटेल
मध्य प्रदेश के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट
भिंड -एससी फूल सिंह बरैया
टीकमगढ़ – एससी पंकज अहिरवार
सतना-सिद्धार्थ कुशवाह
सीधी- कमलेश्वर पटेल
मंडला-एसटी ओमकार सिंह मरकाम
छिंदवाड़ा- नकुलनाथ
देवास – एससी राजेंद्र मालवीय
धार – एसटी राधेश्याम मुवेल
खरगोन – एसटी पोरलाल खरते
बैतूल-एसटी रामू टेकाम
राजस्थान के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट
बीकानेर – एससी गोविंद राम मेघवाल
चूरू- राहुल कस्वां
झुंझुनू- बृजेन्द्र ओला
अलवर- ललित यादव
भरतपुर – एससी सुश्री संजना जाटव
टोंक-सवाई माधोपुर हरीश चन्द्र मीना
जोधपुर- करण सिंह उचियारड़ा
जालोर- वैभव गहलोत
उदयपुर – एसटी ताराचंद मीना
चित्तौड़गढ़- उदयलाल आंजना