लोकसभा में कांग्रेस सांसदों का हंगामा, राहुल गांधी बोले-अडाणी को जेल में होना चाहिए

parliament winter session: संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरा दिन बुधवार(27 नवंबर) को एक बार फिर से अडाणी का मुद्दा गर्म रहा। कांग्रेस के सांसदों ने अडाणी मुद्दे पर लोकसभा में जोरदार हंगामा किया।

Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार(27 नवंबर) को एक बार फिर से अडाणी का मुद्दा गर्म रहा। कांग्रेस के सांसदों ने अडाणी मुद्दे पर लोकसभा में जोरदार हंगामा किया। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने अडाणी के खिलाफ आरोपों को लेकर लोकसभा में विरोध प्रदर्शन किया। लोकसभा के साथ ही राज्यसभा में भी अडाणी मुद्दे काे लेकर विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया। वहीं, राहुल गांधी ने एक बार फिर से गौतम अडाणी के मुद्दे पर सरकार को घेरा।

शीतकालीन सत्र के पहले दिन भी हुआ था हंगामा
बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन(26 नवंबर) को राज्यसभा के स्पीकर जगदीप धनखड़ और कांग्रेस अध्यक्ष के बीच तीखी बहस हुई थी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संविधान की मर्यादा का जिक्र किया, जिस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने 54 साल के योगदान की बात कही। इस बात को लेकर दोनों नेताओं के बीच नोंक-झोंक हुई थी।

राहुल गांधी बोले- अडाणी को बचा रही है सरकार
संसद सत्र से पहले कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अडाणी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने अडाणी की ओर से आरोपों से इनकार किए जाने पर कहा कि क्या आपको ऐसा लगता है कि अडाणी अपने ऊपर लगे आरोपों को कबूल करेगा? आप किस दुनिया में जी रहे हैं, वह तो इन आरोपों से इनकार करेगा ही। अडाणी के ऊपर अमेरिका में करोड़ों रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है। अडाणी पर अमेरिका में करोड़ों रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है। सैकड़ों लोगों को छोटे-मोटे आरोपों में गिरफ्तार किया जा रहा है। पॉइंट यह है कि अडाणी जैसे व्यक्ति को जेल में होना चाहिए, लेकिन सरकार उसे बचा रही है।

सत्र से पहले इंडिया ब्लॉक के सांसदों की बैठक
संसद सत्र शुरू होने से पहले इंडिया गठबंधन के नेताओं ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चेम्बर में बैठक बुलाई। इस बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे। बैठक में संसद के दोनों सदनों में उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर चर्चा की की गई। बता दें कि कांग्रेस संसद के दोनों सदनों में अडाणी का मुद्दा बेहद जोर-शोर से उठा रही है।

संसद की कार्यवाही 29 नवंबर तक स्थगित
कांग्रेस सांसदों के शोर-शराबे की वजह से लोकसभा लोकसभा स्पीकर ने भारी शोर-शराबे के बीच सदन की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी। 12 बजे सत्र शुरू होने के बाद एक बार फिर से हंगामा करने लगे। इसके बाद लोकसभा स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही 28 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी। संसद का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलने वाला है।

मौजूदा सत्र के दौरान होंगी 19 बैठकें
संसद के मौजूदा सत्र के दौरान 19 बैठकें होनी हैं। सत्र के दौरान कुल 16 विधेयक पेश किए जाने हैं। इनमें से 11 पर चर्चा होगी, जबकि 5 विधेयक कानून बनाने के लिए पेश किए जाएंगे। वन नेशन वन इलेक्शन जैसे विधेयकों पर चर्चा की संभावना है। इसके अलावा, भारतीय विमान विधेयक राज्यसभा में पारित होने के लिए लंबित है।

वक्फ बिल विधेयक पर भी हंगामे के आसार
वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) ने रिपोर्ट सौंपने के लिए समय मांगा है। बता दें कि इस मौजूदा सत्र में वक्फ विधेयक भी पेश किया जाना है। इस विधेयक पर भी जोरदार हंगामा होने के आसार हैं। वक्फ पर गठित जेपीसी ने अब तक 25 बैठकें की हैं। समिति ने 123 हितधारकों के सुझाव लिए हैं, जिसमें वक्फ बोर्ड और अल्पसंख्यक आयोग शामिल हैं। वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता लाने और कब्जा रोकने के लिए डिजिटाइजेशन और कानूनी प्रावधानों को मजबूत करने के मकसद से पेश करने की बात कही जा रही है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews