राहुल गांधी को लेकर फिसली कांग्रेस विधायक की जुबान, कहा – ‘डिजिटल इंडिया स्वर्गीय राहुल गांधी की देन थी’
रांची: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली तो कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता खुशी से झूम उठे। खुशी के कारण जमताड़ा कांग्रेस विधायक की जुबान ही फिसल गई। मीडिया से अपनी खुशी जाहिर करते वक्त उन्होंने राहुल गांधी को ही स्वर्गीय बता डाला। विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
दरअसल, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाए जाने के बाद मीडिया के समक्ष अपनी प्रतिक्रिया देने के क्रम में वे कहना चाहते थे कि डिजिटल इंडिया स्वर्गीय राजीव गांधी की देन थी। लेकिन, गलती से उन्होंने कह दिया कि डिजिटल इंडिया स्वर्गीय राहुल गांधी की देन थी। बाद में उन्होंने इसमें सुधार किया।
बाबूलाल मरांडी पर दिया था विवादित बयान –
इरफान अंसारी ने बुधवार को झारखंड विधानसभा की कार्रवाई के दौरान कहा था कि बाबूलाल जी इतना तेज कैसे हो गए हैं? हमको समझ में नहीं आता है। आप एक आदिवासी नेता हैं। आदिवासी इतना तेज कैसे हो सकता है। विधायक इरफान अंसारी के इस बयान के बाद झारखंड बीजेपी नेता कांग्रेस और जामताड़ा विधायक पर हमलावर हो गए उन्होंने कांग्रेस विधायक को आदिवासी विरोधी और उनके इस बयान को आदिवासियों का अपमान बताया।