प्रत्याशी चयन प्रक्रिया के लिए कांग्रेस ने 25 सदस्यों को बनाया प्रभारी, देखिए पूरी लिस्ट

राजस्थान विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ कांग्रेस एक-एक कर महत्वपूर्ण कमेटियों का गठन करती जा रही है। सीडब्ल्यूसी कमेटी के बाद अब राजस्थान के कई जिलों के लिए प्रदेश इलेक्शन कमेटी के मेम्बरों को उनका प्रभारी बनाया गया है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को सभी जिलों के प्रभारी के तौर पर 25 सदस्यों की लिस्ट जारी की है। इन्हें विभिन्न जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। अब ये सभी जिला प्रभारी अपने-अपने जिलों में जाकर क्षेत्र का फीडबैक लेकर उसकी रिपोर्ट कांग्रेस की इलेक्शन कमेटी को सौंपेंगे।
चयन प्रक्रिया में कौन कौन है उम्मीदवार, देखिए पूरी लिस्ट –