Wed. Jul 2nd, 2025

CG Crime news: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता की धारदार हथियार से हत्या, खून से सनी मिली लाश

CG Crime news:

CG Crime news: सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत बरमकेला ब्लॉक में मंगलवार देर रात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य हरिनाथ पटेल (45) की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी।

CG Crime news रायपुर। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत बरमकेला ब्लॉक में मंगलवार देर रात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य हरिनाथ पटेल (45) की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि पटेल मंगल- बुध रात मोटर सायकल से बरमकेला होकर अपने गांव कमरीद लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह सिंगारपुर गांव के पास मोड पर खेत में उनका शव बरामद हुआ। थाना प्रभारी विजय गोपाल ने बताया है की जांच की जा रही है। हत्या की वजह स्पष्ट नही हो पाई है। घटना स्थल से कुछ दूरी पर उनकी मोटर सायकल बरामद हुई। धारदार हथियार से उनके गले पर कई वार किए गए थे।

परिवार वालों ने बताया कि मंगलवार को सुबह पटेल बरमकेला के लिए निकले थे। शाम 7:00 बजे के करीब उनकी बेटी से बात मोबाइल पर हुई थी। तब उन्होंने पास के गांव तक पहुंच जाने की बात कहते हुए जल्द लौटने का बताया था। पर रात साढ़े आठ- नौ बजे तक नही आए तो परिवार ने उनके चचेरे भाई को देखने भेजा। गांव के पास चचेरे भाई को पटेल की मोटर सायकल पड़ी दिख। थोड़ी दूर पर खून के निशान नजर आए उनका मोबाइल थैले में था,जो मोटर सायकल परटंगा था। खोजने पर हरिराज पटेल का खून से सना शव खेत में पड़ा दिखा। पुलिस पतासाजी में जुट गई है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author