Sun. Sep 14th, 2025

Congress Election Meeting: प्रत्याशी पर अंतिम मुहर के लिए विचार, कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आज

Congress Election Committee Meeting

रायपुर : Congress Election Meeting : छत्तीसगढ़ में कुछ ही दिनों में आचार संहिता लागू होने हैं। ऐसे में प्रदेश के कई राजनितिक पार्टियों ने प्रत्याशियों पर पार्टी कमान की मुहर लगायी है। प्रदेश के सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के पत्ते अब तक नहीं खोले।

Congress Election Meeting : विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के बैठकों पर मंथन का दौर जारी है। टिकट दावेदारों को लेकर आज कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक है। यह बैठक मुख्यमंत्री निवास में होगी। दावेदारों के पैनल पर रायशुमारी होगी। इस बैठक में प्रभारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पीसीसी चीफ दीपक बैज शामिल होंगे। इस बैठक में सभी सीटों पर सिंगल नाम तय किए जाएंगे।

सीएम हाउस में चुनाव समिति की बैठक
Congress Election Meeting : भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद से ही कांग्रेस अपने उम्मीदवारों को लेकर लगातार मंथन कर रही है। पार्टी के कई बड़े नेता लगातार बैठक ले रहे हैं। सीएम हाउस में लगातर चुनाव समिति की बैठक हो रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि, आज होने वाली बैठक के बाद प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है। ऐसा कयास इसलिए भी लगाया जा रहा है क्योंकि पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा था कि 10 अक्टूबर के बाद कांग्रेस प्रत्यशियों की सूची जारी की जाएगी।

 

About The Author