Congress Candidate list : भूपेश बघेल को पाटन से तो कमल नाथ को छिन्दवाड़ा से मिली टिकट, कांग्रेस ने लगाया इनपर दांव
Congress Candidate list : शारदीय नवरात्र के पहले दिन कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
Congress Candidate list : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने शारदीय नवरात्र के पहले दिन मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी हैं। संभावाना ये भी जताई जा रही है कि कांग्रेस आने वाले दो दिनों के भीतर यानी संभवत: 16 को दूसरी और 17 अक्टूबर को उमीदवारों की तीसरी और आखरी सूची भी जारी कर देगी।
छिंदवाड़ा से कमलनाथ तो पाटन से बघेल उम्मीदवार पार्टी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को उनके गृहजनपद छिंदवाड़ा सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनकी परंपरागत सीट पाटन से उम्मीदवार बनाया गया है।
कुल 229 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलानकांग्रेस ने आज सुबह तीन राज्यों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के कुल 229 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 144 कैंडिडेट का ऐलान किया है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने 22 दलित और 29 आदिवासी समुदाय के नेताओं को टिकट दिया है।