Sun. Jul 6th, 2025

CG News : आचार संहिता से पहले कांग्रेस कर सकती हैं लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा

CG News : रायपुर। पीसीसी चीफ दीपक बैज दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इससे पहले पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि दिल्ली में 1 बजे स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक है। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के तमाम नेता इसमें शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि आचार संहिता से पहले प्रत्याशियों के नाम तय हो जाएं इसकी हम कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि लोकसभा क्षेत्र बहुत बड़ा होता है। ऐसे में उन्हें प्रचार प्रसार के लिए समय मिल जाय।

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के घर आईटी रेड का पांचवा दिन है इसे लेकर बैज ने कहा कि बीजेपी बदले की भावना से काम कर रही है। ईडी सीबीआई आईटी के माध्यम से सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया विधानसभा चुनाव में। लोकसभा नजदीक है तो ऐसे में सेंट्रल की एजेंसी और राज्य की सरकार डराने का काम कर रही है। इससे समझ लीजिए भारतीय जनता पार्टी किस तरह से डरी हुई है।

 

About The Author