Sun. Sep 14th, 2025

Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस ने चुनाय आयोग से पूछा- क्या NDA नेताओं के साथ ऐसा होता है…

Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को बिहार के समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में लोकसभा चुनाव रैलियों को संबोधित किया।

Lok Sabha Election 2024 : नई दिल्ली। बिहार के समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में लोकसभा चुनाव रैलियों के दौरान कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के हेलीकॉप्टर की जांच की गई। कांग्रेस ने रविवार को भाजपा पर आरोप लगाया और कहा कि विपक्षी नेताओं को चुनाव अधिकारियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। कांग्रेस ने दावा किया कि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के नेताओं को ‘स्वतंत्र रूप से’ घूमने की अनुमति दी जा रही है।

कांग्रेस नेता राजेश राठौड़ ने शेयर किया वीडियो
कांग्रेस नेता राजेश राठौड़ ने x (पूर्व में ट्विटर) पर दावा किया कि, ‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की केरल में जांच की गई और अब, पार्टी अध्यक्ष खरगे के हेलीकॉप्टर की जांच बिहार के समस्तीपुर में की गई है। कांग्रेस की बिहार इकाई के मुख्य प्रवक्ता राठौड़ ने एक वीडियो भी साझा किया और कहा कि बिहार की मुख्य निर्वाचन अधिकारी खुद समस्तीपुर में खरगे के हेलीकॉप्टर की जांच की निगरानी कर रही हैं। वीडियो में एक हेलीकॉप्टर देखा जा सकता है जिसके चारों ओर पुलिस सहित अधिकारी मौजूद हैं।

चुनाव आयोग से पूछे गए सवाल
राठौड़ ने अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘चुनाव आयोग (ईसी) को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या कांग्रेस नेताओं के हेलीकॉप्टरों की ऐसी जांच नियमित है और क्या एनडीए के शीर्ष नेताओं पर भी इसी तरह की जांच की गई थी।’ उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को ऐसे सभी रिकॉर्ड सार्वजनिक करने चाहिए, अन्यथा यह माना जाएगा कि वह केवल विपक्षी नेताओं को रोकने के लिए उन्हें निशाना बना रहा है और एनडीए नेताओं को खुलेआम जाने दे रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव आयोग को उन सभी नेताओं के वीडियो सामने लाने चाहिए जिनकी जांच की गई है।

About The Author