उपचुनाव से पहले कांग्रेस का एलान, समाजवादी प्रत्याशी का समर्थन करेगी पार्टी

उत्तर प्रदेश: घोसी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है। घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस ने सपा प्रत्याशी को समर्थन देने का एलान किया है। कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मऊ का चुनाव लोकतंत्र बचाने और सामाजिक सद्भाव बढ़ाने का चुनाव है। कांग्रेस पूरी तन्मयता से साथ रहेगी।
सपा द्वारा अभी तक समर्थन ना मांगे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का दिल बड़ा है इसलिए दिल खोलकर मौजूदा सियासी स्थितियों को ध्यान में रखकर सपा को समर्थन दे रही है।
बता दे कि, घोसी विधानसभा सीट विधायक दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देने से खाली हुई है। दारा सिंह चौहान इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा ने उन्हें प्रत्याशी बना दिया है।
घोसी विधानसभा में इनके बीच टक्कर –
घोसी विधानसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने सुधाकर सिंह को उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को उतारा है। विधायक दारा सिंह चौहान के इस्तीफे की वजह से उपचुनाव हो रहे हैं। पिछले महीने चौहान विधानसभा और समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर दोबारा बीजेपी में शामिल हो गए थे।