Chhattisgarh Politics :नव नियुक्त सीएम विष्णु देव साय को भाजपा-कांग्रेस नेताओं ने दी बधाई- शुभकामनाएं दीं

Chhattisgarh Politics

Chhattisgarh Politics

Chhattisgarh Politics : भाजपा-कांग्रेस, जन प्रतिनिधियों ने सीएम विष्णु देव साय की बधाई- शुभकामनाएं प्रेषित की हैं

Chhattisgarh Politics छत्तीसगढ़ राज्य का पहला आदिवासी मुख्यमंत्री नियुक्त होने पर Chhattisgarh Politics विष्णु देव साय को भाजपा नेताओं समेत कांग्रेसी जन प्रतिनिधियों ने भी बधाई- शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। यह सिलसिला जारी है –

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह-

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा है कि कुनकुरी विधायक व आदिवासी नेता विष्णु देव साय को विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री के रूप में छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का दायित्व प्राप्त होने पर अशेष शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि उनके नेतृत्व में हम सभी पूर्ण निष्ठा से भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ (मोदी की गारंटी ) के वादों को पूरा करते हुए प्रदेश में प्रगतिशील परिवर्तन लाने की सफल होंगे। डॉक्टर रमन ने आगे कहा कि भाजपा के डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ दुगुनी रफ्तार से नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल-

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि कुनकुरी विधायक, वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु देव साय को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई। नव छत्तीसगढ़ की- साय और प्रगति यात्रा को आप मुख्यमंत्री के रूप में आगे बढ़ाएं -ऐसी कामना करता हूं।

वरिष्ठ विधायक पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल-

भाजपा के दमदार नेता वरिष्ठ विधायक पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- खुशी और सौभाग्य की बात है कि छत्तीसगढ़ को विष्णु देव साय के रूप में एक बेहद सौम्य और प्रतिभावान मुख्यमंत्री मिला है। छत्तीसगढ़ फिर से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा।

पूर्व डिप्टीसीएम टी. एस. सिंहदेव-

पूर्व डिप्टीसीएम टी. एस. सिंहदेव ने कहा -साय को हार्दिक शुभकामनाएं। अब वे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में काम करेंगे। हम उम्मीद करेंगे कि सरगुजा के साथही पूरे छत्तीसगढ़ के विकास के लिए वे कार्य करेंगे। विकास में पिछड़े क्षेत्र को प्राथमिकता देंगे।

भाजपा के वरिष्ठ विधायक पूर्व मंत्री राजेश मूणत-

भाजपा के वरिष्ठ विधायक पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने बधाई देते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में साय के नेतृत्व में भ्रष्टाचारियों और गुंडा बदमाशों की प्रताड़ना से मुक्ति मिलेगी।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज-

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने कहा छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी सीएम को बधाई। आदिवासी बाहुल्य राज्य है। यहां आदिवासी सीएम बनना ही चाहिए था। मुझे पूरा भरोसा और उम्मीद है कि जो वादों के साथ भाजपा सत्ता में आई है उनको पूरा करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता चरण दास महंत-

विधानसभा अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता चरण दास महंत ने कहा कि सरल, सहज, भले मानुष कुनकुरी विधायक वरिष्ठ आदिवासी नेता विष्णु देव साय के नेतृत्व
में समूचे छत्तीसगढ़ सहित आदिवासी समाज का और बेहतर उत्थान हो, ऐसी कामना करता हूं।

वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय-

कांग्रेस के नेता एवं प्रदेश के बड़े वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने विष्णु देव साय को बधाई देते हुए कहा है कि वे आदिवासियों के उत्थान- समृद्धि हेतु नई भूमिका में सफल हो- शुभकामनाएं उनसे आदिवासी समाज बहुत अपेक्षा रखे हुए हैं।

नव निर्वाचित विधायक ओ.पी. चौधरी-

रायगढ़ के नव निर्वाचित विधायक ओ.पी. चौधरी ने सीएम साय को बधाई देते हुए कहा है। कि उनके कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ विकास और सुशासन के पथ पर पुनः आगे बढ़कर नई कीर्तिमान स्थापित करेगा।

नव निर्वाचित विधायक पुरंदर मिश्रा-

उत्तर रायपुर के नव निर्वाचित विधायक पुरंदर मिश्रा ने सीएम साय को कहा है कि विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ के प्रत्येक हिस्से से अवगत हैं। वे सच्चे माटी-पुत्र एवं बड़े आदिवासी नेता है। वे मोदी की गारंटी को लागू कर राज्य को समृद्ध बनायेगे।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews