Sat. Apr 19th, 2025

IGI Airport Accident: ‘सभी हवाई अड्डों के इंफ्रास्ट्रक्चर की होगी जांच’, मृतक परिवार को 20 लाख के मुआवजे का ऐलान

Accident Delhi IGI Airport: देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार तड़के भारी बारिश और तेज हवा के कारण यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर कैनोपी गिर गया।

Delhi Terminal-1 Accident: शुक्रवार को भारी बारिश के बीच दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा कारों पर गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं अन्य 8 लोग घायल हो गए। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर छत गिरने की घटना का घटनास्थल जा कर दौरा किया। इस दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने घटना में जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों को 3 लाख का मुआवजा दिया जाएगा।

उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि देश के सभी एयरपोर्ट पर इंफ्रास्ट्रक्चर की जांच की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। उन्होंने कहा कि मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि इसे बहुत गंभीर घटना के रूप में लिया गया है। न केवल इस पर एयरपोर्ट की, बल्कि पूरे देश में जितने भी एयरपोर्ट हैं, हम उन सभी की फिर से जांच करेंगे। हम सभी एयरपोर्ट की गहन जांच करेंगे।

CISF और NDRF की टीम मौके पर तैनात
नवनियुक्त नागरिक उड्डयन मंत्री ने घायलों को 3 लाख रुपये मुआवजा देने की भी घोषणा की। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि यह घटना सुबह-सुबह राष्ट्रीय राजधानी में हुई भारी बारिश के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के बाहर छतरी का एक हिस्सा भारी बारिश के कारण ढह गया। हम इस दुखद घटना में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं, इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं।

हम अभी उनका ख्याल रख रहे हैं। हमने तुरंत आपातकालीन प्रतिक्रिया दल, अग्नि सुरक्षा दल और CISF, NDRF की टीमों को भेजा। सभी लोग मौके पर मौजूद हैं। अभी स्थिति नियंत्रण में है। टर्मिनल बिल्डिंग के बाकी हिस्से को बंद कर दिया गया है और हर चीज की पूरी जांच की जा रही है ताकि यहां कोई और अप्रिय घटना न हो।

About The Author