Wed. Jul 2nd, 2025

Chhattisgarh Election Result 2023 : पहले की तुलना में (21) दूसरे चरण के लिए घोषित (69) प्रत्याशी सूची में ज्यादा उम्मीदवार जीते

Chhattisgarh Election Result 2023 :

Chhattisgarh Election Result 2023 :

Chhattisgarh Election Result 2023 : शून्य (0) प्रतिशत के तौर पर

Chhattisgarh Election Result 2023 : भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए सबसे पहले 21 प्रत्याशी के Chhattisgarh Election Result 2023 नामों की घोषणा करीब तीन माह पूर्व कर के सबको चौका दिया था। उक्त 2 में से 10 प्रत्याशी जीते- जबकि 11 हार गए देखें –

जिन 10 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी जीते उनमें क्रमशः भटगांव से लक्ष्मी रजवाड़े ; प्रतापपुर से शकुंतला सिंह पोर्ते ; लुंड्रा से प्रबोध मिंज ; कोरबा से लखन लाल देवांगन ; मरवाही से प्रणव मरपच्ची, अभनपुर- इंद्र कुमार साहू, राजिम- रोहित साहू, कांकेर- आशाराम नेताम शामिल है। जबकि हारे हुए क्षेत्र हैं- खैरागढ़, खरसिया, धरमजयगढ़, सरायपाली बसना, खल्लारी, सिहावा, डौंडीलोहारा, पाटन, खुज्जी,मोहला मानपुर, बस्तर।

बाद में घोषित 69 सीटों में से 44 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी जीते हैं। यानी प्रतिशात्मक नजरिए से देखें तो पहले चरण की तुलना में दूसरा चरण की घोषित सीटों अधिक प्रत्याशी चुनाव जीते हैं।

(लेखक डा. विजय )

About The Author