Thu. Jul 3rd, 2025

रायपुर न्यूज : धनतेरस के दिन महानगरों से रायपुर वायुसेवा तीन गुनी महंगी पड़ेगी

रायपुर न्यूज :

रायपुर न्यूज :

रायपुर न्यूज : कंपनियों (वायुसेवा) ने धनतेरस के दिन महानगरों से रायपुर का किराया आसमान पर पहुंचा दिया है

रायपुर न्यूज : रायपुर दीपोत्सव पर वायु सेवा उपलब्ध कराने वाले कंपनियों ने महानगरों से रायपुर न्यूज  रायपुर आने का भाड़ा (किराया) बहुत बढ़ा दिया हैं।

गौरतलब है कि ट्रेन सेवाएं पहले ही बुरी तरह बाधित होते रही है। अब भी पर्याप्त नहीं हैं। वहां वेटिंग 150-200 चल रही है। बसें हैं पर उसमें समय लगता है। लिहाजा वायु मार्ग अपनाना मजबूरी है। खास ऐसे लोगों को जिनके पास छुट्टियां कम है। जिसमें प्रायवेट सेक्टर वाले अधिक हैं। साथ ही कारोबारी भी वायु सेवा ले रहे हैं।

उपरोक्त स्थिति को देखते हुए कंपनियों ने धनतेरस के दिन महानगरों से रायपुर का भाड़ा(किराया) आसमान पर पहुंचा दिया है। सीधा तिगुना कर के धनतेरस के दिन दिल्ली से रायपुर 19600 रुपए जबकि रायपुर से दिल्ली 13146 रुपए, मुंबई से रायपुर 22000 रुपए, रायपुर से मुंबई 5900 रुपए , बेंगलुरु से रायपुर 21000 रुपए रायपुर से बेंगलुरु 6500रुपए, इंदौर से रायपुर 11000 रुपए, रायपुर से इंदौर 6500 रुपए, पुणे से रायपुर 17000 रुपए, जबकि रायपुर से पुणे 5500 रुपए कर दिया है। यह भाड़ा केवल धनतेरस के दिन का है। इस तरह भाड़ा इकट्ठा तिगुना करने पर यात्रियों में रोष व्याप्त है। वजह सैकड़ो छात्र छत्तीसगढ़ से उपरोक्त महानगरों में पढ़ने जाते हैं। कमाने वाले यात्री, नौकरी-व्यापार का समझ आता है।महानगरों में रहकर लाखों रुपए महीना कमाते हैं पर स्टूडेंट के पालकों की जेब कटती हैं।

(लेखक डॉ. विजय )

About The Author