Thu. Jul 3rd, 2025

फुटपाथी-फुटकर व्यापारियों के लिए अस्थायी बाजार उपलब्ध कराएं

शहर के तमाम इलाके में

रायपुर। राजधानी के अंदर तमाम मुख्य मार्गों पूरक मार्गों फुटपाथों पर धंधा करने वाले फुटकर विक्रेताओं व्यापारियों के लिए शहर के आउटर हिस्से में खाली शासकीय जमीन पर सुविधायुक्त अस्थायी बाजार की व्यवस्था यातायात को व्यवस्थित किया जा सकता है।

गौरतलब है कि शहर के अंदर फुटकर व्यवसायी दर्जनों प्रकार का छोटा-मोटा धंधा फुटपाथ समेत सड़कों पर बैठकर करते हैं। जिससे सड़कों की चौड़ाई आधी रह जा रही है। आए दिन निगम अमला, पुलिस एवं प्रशासन कार्रवाई करती है। और कुछ घण्टों बाद फिर बेजा कब्जा हो जाता है। नतीजन यातायात व्यवस्था चरमराती है और जनता परेशान होती है। कई बार सामानों की जब्ती भी होने से छोटे फुटकर विक्रेताओं को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।

Dhanteras 2021: खरीदारी करने रायपुर के बाजार में उमड़ी भीड़ कोरोना को लेकर  सतर्कता जरूरी - Dhanteras 2021 Crowd gathered in Raipur market to shop on  Dhanteras vigilance is necessary regarding ...

अब वक्त आ गया है कि अस्थायी धरना स्थल तूता वाले परिक्षेत्र में खाली पड़ी शासकीय जमीन पर फुटकर विक्रेताओं के लिए अस्थायी बाजार व्यवस्था की जाए। वहां इनके के लिए पेयजल एवं सुलभ शौचालय या चलित शौचालय की व्यवस्था हो। ऐसा प्रयोग पुराने धमतरी रोड में बोरिया कला के आगे भी किया जा सकता है।

Tommorow is Auspicious coincidence for Diwali Shopping in CG | दिवाली की  खरीदारी के लिए कल का दिन है बहुत शुभ, बन रहा यह विशेष संयोग | Patrika News

शहर में इन दिनों फुटकर धंधा करने वालों में जूता-चप्पल, बच्चों के खिलौने, मच्छरदानी, रेडीमेड सस्ते कपड़े, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री, फल, चाट- भेल, मिट्टी के बर्तन, चाय के कप, टेबल क्लॉथ, मोल्डेड या प्लास्टिक के कुर्सी- टेबल, पीढ़े अन्य सामग्री, प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमाएं, सब्जी,चूड़ी-कंगन वाला, जड़ी बूटियां, मोची, टेलर, ताला-चाबी बनाने सुधारने वाले, बाल्टी-ड्रम बेचने वाले, लोहे के घमेले, बाल्टी, आदि, सस्ते पुराने कपड़े बेचने वाले आदि शामिल है। सबको तूता या पुराना धमतरी रोड (बोरिया कला सेजबहार के आगे ) अस्थायी बाजार लगाकर दे देनी चाहिए। इन तमाम फुटकर व्यवसायियों के लिए सुबह जाने, शाम बाद वापस घर लौटने के लिए दर्जन भर सिटी बसें रियायती दर पर निगम एवं स्मार्ट सिटी चलाए। एक साथ सस्ता चिल्हर फुटपाथी बाजार एक जगह 4-5 एकड़ जमीन पर उपलब्ध होने सस्ते दर के इच्छुकजन (ग्राहक) धीरे-धीरे वहां जाने लगेंगे। कुछ अंतराल पर दूरी दूरी नहीं रहेगी।

About The Author