Sun. Jul 6th, 2025

नवरात्र पूर्व फलों के दाम : नवरात्र पूर्व फलों के दाम बढ़े

नवरात्र पूर्व फलों के दाम :

नवरात्र पूर्व फलों के दाम :

नवरात्र पूर्व फलों के दाम : आम जनों का कहना है खाद्य विभाग जांच पड़ताल करें

नवरात्र पूर्व फलों के दाम : रायपुर। नवरात्र शुरू होने में अभी 5 दिन शेष है। नवरात्र पूर्व फलों के दाम उसके पहले राजधानी समेत प्रदेश के अंदर फलों के दाम बढ़ गए हैं। जबकि आवक भरपूर है।

Deoria News:मंडी से फुटकर बाजार में पहुंचने पर दो से ढाई गुना तक बढ़ जा रहे  दाम - Food Vegitable High Price - Deoria News

थोक फल विक्रेताओं ने नवरात्र पर्व को देखते फलों के दाम बढ़ाये

थोक फल विक्रेताओं ने नवरात्र को मददेनजर रख सुनियोजित तरीके से भाव बढ़ा दिए हैं। वर्तमान में प्रत्येक फल की दर 100 या उससे अधिक रुपए प्रति किलो है। केला 50-60 दर्जन। मोसंबी 70-80 रुपए किलो, सेब 120-130 रुपए, अनार 150 रुपए किलो, अनानास 100 से 120 रुपए प्रति किलो, नाशपत्ती 110-140 रुपए प्रति किलो दर पर है।

Without knowing this, keep fasting of Navratri and pockets will be emp |  बिना यह जाने नवरात्र का व्रत रखा तो जेब हो जाएगी खाली | Patrika News

थोक फल, विक्रेताओं ने नवरात्र पर्व को देखते हुए पूरे 9 दिन हेतु ऑर्डर दे दिया

थोक फल, विक्रेताओं ने नवरात्र पर्व को देखते हुए पूरे 9 दिन हेतु ऑर्डर दे दिया है। सप्लाई 2-4 दिन में शुरू हो जाएगी। पर उसके पूर्व ही दाम बढ़ा दिए हैं। अंदर के सूत्र बताते हैं कि ऐन पर्व शुरू होते ही भाव और बढ़ेंगे। बाद में एक साथ बढ़ाने से शक होता है। इसलिए दो-तीन चरण में योजनानुसार बढ़ा रहें हैं।

फलों की संग्रहण के लिए कोल्ड स्टोरेज कि व्यवस्था की जा रही

उधर कोल्ड स्टोरेज में व्यवस्था की जा रही है। जहां भरपूर माल रखा जाएगा। यहां यह बता देना उचित होगा कि कोल्ड स्टोरेज की जांच पड़ताल जिला प्रशासन या खाद्य विभाग कमतर करता है। जिसका फायदा थोक विक्रेता उठाते हैं। छत्तीसगढ़ में फल ज्यादातर बाहर से आते हैं। नवरात्र में माता के भक्तगण 5, 7, या 9 दिन उपवास रखते हैं। इस दौरान ज्यादातर लोग (भक्त ) फल ग्रहण करते हैं। दूसरा देवी आराधना के वक्त फल चढ़ाते हैं। जो प्रसाद के तौर पर बंटता है। आमजनों का कहना है कि आवक भरपूर होने के बाद भी भाव जानबूझकर बढ़ाया जा रहा हैं। खाद्य विभाग को जांच-पड़ताल करनी चाहिए।

(लेखक डॉ. विजय )

About The Author