Wed. Jul 2nd, 2025

रसोई गैस की कीमतों में गिरावट के बाद, कमर्शियल LPG सिलेंडर भी हुआ 158 रुपये सस्ता, जानें लेटेस्ट रेट

Commercial LPG Price : सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (OMC) ने लपीजी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में भी 158 रुपये की कटौती की है। इससे पहले 14 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर 200 रुपये सस्ता हुआ था।

कमर्शियल LPG सिलेंडर की नई कीमतें आज शुक्रवार 01 सितंबर से प्रभावी होंगी और दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत 1,522 रुपये होगी।इससे पहले रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने देश की महिलाओं को तोहफा देते हुए घरेलू रसोई गैस की कीमत में 200 की कटौती की थी। कमर्शियल और घरेलू एलपीजी दोनों सिलेंडरों की कीमत में हर महीने की पहली तारीख को संशोधन होता है। नई कीमतें महीने की पहली तारीख से प्रभावी हो जाती हैं।

About The Author