Commercial Gas Cylinder Price:1 मार्च से पॉलिसी, बैंक अकाउंट और शेयर बाजार सहित हुए 4 बड़े बदलाव

Commercial Gas Cylinder Price: भारत सरकार ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 6 रुपए महंगा कर दिया। शनिवार (1 मार्च 2025) से बैंक एकाउंट, इंश्योरेंस पॉलिसी, डीमैट अकाउंट्स और म्यूचुअल फंड्स से जुड़े निमयों में भी बदलाव किया है।

Commercial Gas Cylinder Price: भारत में मार्च का महीना आम लोगों से जुड़े 4 अहम बदलाव लेकर आया है। सरकार ने शनिवार (1 मार्च 2025) से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 6 रुपए महंगा कर दिया है। साथ ही बैंक एकाउंट, इंश्योरेंस पॉलिसी, डीमैट अकाउंट्स और म्यूचुअल फंड्स से जुड़े कुछ निमयों में भी बदलाव किया गया है। डीमैट अकाउंट्स में निवेशक अब 10 लोगों को नॉमिनी बना सकेंगे।

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 6 रुपए तक महंगा
पेट्रोलियम कंपनियों ने शनिवार को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 6 रुपए महंगा कर दिया है। दिल्ली में 19 लीटर वाले गैस सिलेंडर की कीमत 1803 रुपए हो गई है। पहले 1797 रुपए में मिलता था। कोलकाता में 1907 से बढ़कर 1913 रुपए और मुंबई में 1749 से 5.5 रुपए बढ़कर 1755.50 रुपए और चेन्नई में यह 1965 रुपए पर मिल रहा है। हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया।

म्यूचुअल फंड्स और डीमैट अकाउंट्स में 10 नॉमिनी
निवेशक डीमैट अकाउंट्स या म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो में अब 10 लोगों को नॉमिनी बना सकेंगे। सेबी ने यह बदलाव 1 मार्च से किए हैं। बताया कि क्लेम न किए गए एसेट्स को कम करना और इंवेस्टमेंट्स के बेहतर मैनेजमेंट को बढ़ावा देने के लिए यह बदलाव जरूरी था।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews