Ghar Aaja Sangi Abhiyaan: मतदान प्रतिशत बढ़ाने अनूठी पहल, चलाया जा रहा घर आजा संगी अभियान

Ghar Aaja Sangi Abhiyaan: इस अभिनव पहल के माध्यम से दूसरे राज्यों में कमाने गए स्थानीय मजदूरों से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा रहा है। इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है।
Ghar Aaja Sangi Abhiyaan रायपुर। कबीरधाम (कवर्धा) जिले में लोकसभा चुनाव 26 अप्रैल को है। वहां जिला निर्वाचन कार्यालय शत प्रतिशत मतदान हेतु अभिनव अभियान चला रहा है। जिसे नाम दिया गया ” घर आजा संगी’ इसके तहत कमाने खाने अन्यंत्र गए श्रमिकों -मजदूरों को चुनाव में मतदान करने घर लौटने का आग्रह किया गया है।
लोकतंत्र महापर्व का महत्व बताया
इस अभिनव पहल के माध्यम से दूसरे राज्यों में कमाने खाने गए स्थानीय श्रमिकों मजदूरों से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा रहा है। इस हेतु विशेष टीम बनाई गई है। स्वीप कार्यक्रम के तहत श्रमिकों-मजदूरों से संपर्क कर उन्हें बताया जा रहा है कि लोकतंत्र का महापर्व कबीरधाम जिले में 26 अप्रैल को मनाया जा रहा है। इसलिए अपने गांव घर जरूर आए। 5 वर्ष में सिर्फ एक बार आता है आपका एक मत एक मजबूत भारत निर्माण के लिए आवश्यक है। जिला निर्वाचन अधिकारी जन्मेजय महोबे द्वारा संदेश आग्रह अपील सुनकर बाहर गए श्रमिक, मजदूर मतदान हेतु लौटने भी लगे हैं, जो लोग लौट रहे हैं उनका ‘घर आजा संगी’ कार्यक्रम कर बाकायदा सम्मान किया जा रहा है। ऐसे मतदाताओं को बैच लगाकर, तिलक लगाकर स्वागत किया जा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मजदूरों को बैच लगाकर स्वागत किया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जन्मेजय महोबे एवं जिपं सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी संदीप अग्रवाल ने कवर्धा के बस स्टैंड में अन्य राज्यों से मतदान करने आये जिले के स्थानीय मजदूरों का स्वागत किया। स्वीप कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं से मोबाइल फोन के जरिए संपर्क कर बताया जा रहा है कि 26 अप्रैल को कबीरधाम जिले में लोकतंत्र का महापर्व मनाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को स्वतंत्र, निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर मतदान करने की शपथ दिलाई। इसी तरह जिले के सहसपुर लोहारा, बोड़ला, कवर्धा और पंडरिया ब्लॉक स्तर पर भी जनपद पंचायत सीईओ मतदान करने लौट रहे श्रमिक परिवारों का स्वागत कर रहे हैं। घर आजा संगी पहल के साथ मतदान करने लौटे कार्यकर्ताओं ने इस अभिनव पहल की सराहना की।