Coal Scam: कोयला घोटाला मामले में हुई सुनवाई, विधायक देवेंद्र समेत 9 लोग नहीं हुए हाजिर…नोटिस जारी

Coal Scam: कोयला घोटाला मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में हुई। जेल में बंद आरोपियों के जेल से कोर्ट नहीं आने पर ईडी के वकील ने आपत्ति जताई। आपत्ति के बाद जेलर को कोर्ट में तलब कर जज ने फटकार लगाई।
Coal Scam: छत्तीसगढ़ के कोयला घोटाला मामले में सुनवाई में उपस्थित नहीं होने पर विधायक देवेन्द्र यादव, पूर्व विधायक चंद्रदेव राय सहित 9 अन्य को कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। मामले में जेल भेजे गए निलंबित आईएएस रानू साहू, समीर विश्नोई, रानू साहू, शिवशंकर नाग, संदीप नायक, दीपेश टांक, सुनील अग्रवाल, सूर्यकांत तिवारी और निखिल चंद्राकर की वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए सुनवाई हुई।
कोयला घोटाला मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में हुई। जेल में बंद आरोपियों के जेल से कोर्ट नहीं आने पर ईडी के वकील ने आपत्ति जताई। आपत्ति के बाद जेलर को कोर्ट में तलब कर जज ने फटकार लगाई। आनन-फानन में जेल प्रशासन ने लंच के बाद वीडियो कॉन्फ़्रेंस के जरिए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 6 जनवरी तय की है।