‘कौआ हंस नाम रख ले तो मोती नहीं चुगेगा’- विपक्ष के I-N-D-I-A पर बोले CM Yogi

CM Yogi Tweet: विपक्षी गठबंधन के नाम I-N-D-I-A पर सियासत जारी है।( CM Yogi ) इसको लेकर बीजेपी की ओर से लगातार हमले किए जा रहे हैं। मंगलवार सुबह ही पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन के नाम पर तीखा वार किया था। इसके बाद अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पर तंज कसा है।
‘नाम बदलने से मूल स्वभाव नहीं बदल जाएगा…’
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट कर कहा कि कौआ अपना नाम हंस रख ले तो भी मोती नहीं चुगेगा। उन्होंने लिखा, “अमावस्या की काली रात को पूर्णिमा का नाम देने से वह शीतल और प्रकाशवान नहीं हो जाएगी। नाम बदलने से इनका मूल स्वभाव नहीं बदल जाएगा। ऐसे ही I.N.D.I.A. नाम लगा लेने से आत्मा और संस्कार में रची-बसी विभाजनकारी सोच और भारत विरोधी दृष्टि समाप्त नहीं हो जाएगी।” इसके अलावा सीएम योगी ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि नाम बदलने से खेल नहीं बदलेगा।
कौआ अपना नाम हंस रख ले तो भी मोती नहीं चुगेगा।
अमावस्या की काली रात को पूर्णिमा का नाम देने से वह शीतल और प्रकाशवान नहीं हो जाएगी।
नाम बदलने से इनका मूल स्वभाव नहीं बदल जाएगा।
ऐसे ही I.N.D.I.A. नाम लगा लेने से आत्मा और संस्कार में रची-बसी विभाजनकारी सोच और भारत विरोधी दृष्टि…
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) July 25, 2023
पीएम मोदी ने साधा था निशाना
गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार, 25 जुलाई को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन के नाम को लेकर निशाना साधा था। इस दौरान पीएम मोदी ने ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिद्दीन का जिक्र भी किया था।
मंगलवार सुबह मानसून सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी संसदीय दल की एक बैठक हुई थी। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी गठबंधन के नाम पर निशाना साधते हुए कहा था कि ईस्ट इंडिया कंपनी में भी इंडिया है और इंडियन मुजाहिद्दीन में भी इंडियन है। सिर्फ नाम रख लेने से क्या होता है? प्रधानमंत्री ने इस दौरान पीएफआई का भी जिक्र किया था।
वार-पलटवार का दौरा जारी
पीएम मोदी के इस बयान को लेकर विपक्षी नेता बिफर पड़े हैं और वह इस पर लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी के बयान पर ट्वीट करते हुए कहा कि आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं।
इस तरह विपक्षी गठबंधन का नाम I-N-D-I-A रखे जाने पर देश में सियासत चरम पर है। आपको बता दें कि बीते दिनों बेंगलुरु में विपक्षी दलों की हुई बैठक में विपक्षी गठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव एलायंस (I-N-D-I-A) तय हुआ था।