Thu. Jan 1st, 2026

सीएम योगी को जान से मारने की मिली धमकी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

बरेली। उत्तरप्रदेश सीएम योगी को एक युवक ने एक्स (पूर्व ट्विटर ) पर पोस्ट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पोस्ट के मुताबिक आरोपी अनस अंसारी हाफिजगंज के कस्बा रिठौरा के खाता मोहल्ला का रहने वाला है। इंस्पेक्टर हाफिजगंज चेतराम वर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

आरोपी द्वारा इंस्टाग्राम आइडी पर पोस्ट की गई धमकी का स्क्रीनशॉट लेकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता ने एक्स पर पोस्ट कर बरेली पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है। आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About The Author