महाकुंभ के समापन पर सीएम योगी पहुंचे प्रयागराज, स्वच्छता अभियान के बाद गंगा-पूजन और आरती में हुए शामिल

प्रदेश के कई सीनियर मंत्री और अफसर इस वक्त प्रयागराज में मौजूद हैं।सीएम योगी पूरे घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं। ने महाकुंभ के सफल आयोजन को लेकर विस्तार से बात कर रहे हैं।

प्रयागराज: महाकुंभ के 45 दिनों के महाआयोजन के समापन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे हैं। आस्था के उमड़े सैलाब के बाद अब सफाई अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। सीएम योगी ने संगम घाट पर सफाई की है। दोनों डिप्टी सीएम भी उनके साथ मौजूद हैं। प्रदेश के कई सीनियर मंत्री और अफसर इस वक्त प्रयागराज में मौजूद हैं।सीएम योगी पूरे घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं। ने महाकुंभ के सफल आयोजन को लेकर विस्तार से बात कर रहे हैं।

बता दें क‍ि महाकुंभ के भव्‍य आयोजन की शुरूआत 13 जनवरी से हुई थी। यह आयोजन 45 द‍िनों तक चला। समापन के बाद भी श्रद्धालु संगम में आस्‍था की डुबकी लगा रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ आज इस आयोजन का औपचारिक समापन करने महाकुंभ पहुंच चुके हैं। उन्‍होंने संगम घाट पर पूजा की।

इस दौरान सीएम योगी ने अरैल घाट पर मेला क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। महाकुंभ समापन पर सफाई अभियान चल रहा है। वहीं साथ में मौजूद ब्रजेश पाठक ने कहा क‍ि “महाशिवरात्रि के स्नान के बाद मैं महाकुंभ में आए हुए सभी श्रद्धालुओं का हृदय से आभार प्रकट करता हूं। व्यवस्था से जुड़े हमारे सफाई कर्मी, अन्य अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, नर्सों और सभी का आभार प्रकट करता हूं।”

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews