ऋण वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए CM योगी, 11 हजार लाभार्थियों….

उत्तर प्रदेश: CM योगी आदित्यनाथ आज राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में ‘पीएम स्वनिधि’ एवं ‘स्वयं सहायता समूह ऋण योजना’ के अंतर्गत 11,000 लाभार्थियों को ऋण वितरण किये। जहां सीएम योगी ने ई स्वनिधि योजना का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का आयोजन पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से किया जा रहा है।

पंजाब नेशनल बैंक के अध्यक्ष अतुल कुमार गोयल ने कहा कि पीएनबी 10 हजार से अधिक शाखाओं से सेवा दे रहा है। बैंकिंग की 12 प्रतिशत सेवा पीएनबी दे रहा है। पीएम स्वनिधि योजना में प्रदेश में 2 लाख से अधिक वेंडर्स को लोन दिया है। वेंडर्स को बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ें इसके लिए डिजिटल प्लेटफार्म बनाया गया है। पीएनबी यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में पूरा सहयोग करेगा।

नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि भारत स्वर्ण काल मे जी रहा है। मोदी-योगी देश की प्रगति के लिए प्रयास कर रहे हैं। भारतीयों के प्रति विश्व में धारणा बदली है। चंदा मामा अब दूर के नहीं टूर की बात हो गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर की सीमा दीक्षित, सुनील तिवारी गोरखपुर, शिवम निषाद रायबरेली, अमेठी की आलिया, कन्नौज के अजीत कुमार और जय भोले व महिला स्वयं सहायता समूह को भी लोन का चेक वितरित किया।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews