Sat. Oct 18th, 2025

CM योगी ने दिए खेल कोटे से यूपी पुलिस में सिपाही बने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र

उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ ने खेल कोटे से यूपी पुलिस में सिपाही बने 233 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को उनके उज्जवल भविष्य और उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार का हिस्सा बनने के लिए बधाई दी। सीएम योगी ने कहा कि भारत में आज उत्तर प्रदेश की छवि बदल गई है। जो व्यक्ति यहां कभी नहीं आया वो भी यहां की पुलिस पर भरोसा करता है।

कार्यक्रम में मौजूद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि पुलिस विभाग में उन खिलाड़ियों की भर्ती हुई है जो खेल से आए है। मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश का परसेप्शन बदला है। आज लोग देखते हैं कि यूपी क्या कर रहा है? पूरे देश की नजर यूपी पर लगी रहती है। आज जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है उन्होंने परसेप्शन बदल दिया है कि खेलकूद से भी भविष्य बदला जा सकता है।

उन्होंने कहा कि यूपी में पहले खेलों के लिए 410 करोड़ का बजट था जो कि अब 900 करोड़ कर दिया गया है। वित्तमंत्री ने खिलाड़ियों को नसीहत देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को ये नहीं भूलना चाहिए कि उनका चयन खेलों से हुआ है और उनकी बुनियाद यही है। दूसरा विषय सबसे ज्यादा आवश्यकता अच्छे व्यवहार की है। चोर के सामने हाथ जोड़कर नहीं कबूलवाया जा सकता है लेकिन यह याद रखना चाहिए कि शरीफ आदमी थाने में ये महसूस करे कि थाने में भी उसको सम्मान मिल सकता है।

About The Author