PM मोदी से मिले CM विष्णुदेव साय, इन तीन ‘वादों’ को लेकर हुई बात

CM Vishnu Deo Sai Delhi Visit: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुख्‍यमंत्री साय छत्‍तीसगढ़ के विकास एवं जनहित से जुड़ी योजनाओं सहित अन्‍य महत्‍वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

रायपुर। CM Vishnu Deo Sai Delhi Visit: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुख्‍यमंत्री साय छत्‍तीसगढ़ के विकास एवं जनहित से जुड़ी योजनाओं सहित अन्‍य महत्‍वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। इस दौरान राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी थे।इसके साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राष्ट्रपति, गृहमंत्री और वित्‍तमंत्री से भी मुलाकात करेंगे।

इससे पहले सीएम साय आज शनिवार सुबह नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति निवास पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मुख्‍यमंत्री साय ने उपराष्ट्रपति धनखड़ से छत्‍तीसगढ़ की योजनाओं के साथ कई अन्‍य मुद्दों पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि कैबिनेट विस्‍तार के बाद विभागों का बंटवारा किया जाना है। संगठन महामंत्री पहले से ही दिल्‍ली में हैं। बतादें कि मंत्रिमंडल विस्‍तार के बाद विष्‍णुदेव साय, उप मुख्‍यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा शुक्रवार को दिल्‍ली रवाना हो गए थे।

‘मोदी की गारंटी पर अमल शुरू’

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 10 दिन के भीतर ही राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर अमल शुरू कर दिया है. सरकार ने ‘मोदी की गारंटी’ के तहत किसानों के दो साल के बकाए का भुगतान सुनिश्चित करने का वादा किया है.

साव और शर्मा ने किया पीएम का धन्यवाद

मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा ने भी छत्तीसगढ़ को 2485.79 करोड़ रुपये की अतिरिक्त किस्त जारी करने और 15 लाख मीट्रिक टन उबले हुए चावल को केंद्रीय पूल में लेने की अनुमति देने के लिए प्रधान मंत्री को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से प्राप्त धनराशि से सामाजिक कल्याण और बुनियादी ढांचे के विकास की पहल के लिए राज्य सरकार की वित्तीय सहायता में वृद्धि होगी.

इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में नए मंत्रिमंडल के गठन पर भी चर्चा की और छत्तीसगढ़ के विकास और जनहित से जुड़े मुद्दों और नए मंत्रिमंडल के गठन पर चर्चा की गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुपूरक बजट में महतारी वंदन योजना, जल जीवन मिशन, कृषक जीवन ज्योति योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि योजनाओं के लिए भी राशि का प्रावधान किया गया है.

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews