Wed. Jul 2nd, 2025

Doctor’s Day : सीएम विष्णुदेव साय ने चिकित्सकों को दी डॉक्टर्स डे की बधाई

Doctor’s Day :छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नेशनल डॉक्टर्स डे’ के अवसर पर देश और प्रदेश के सभी चिकित्सकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि मानवता की सेवा का प्रण लिए एवं चिकित्सा क्षेत्र को अपने प्रयासों से समृद्ध करने वाले चिकित्सकों को “राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस” की हार्दिक शुभकामनाएं।

मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि हर साल महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री भारत रत्न डॉ. बिधानचंद्र राय की स्मृति में उनके जन्मदिन एक जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है।

साय ने कहा कि मरीजों को नया जीवन देने के कारण डॉक्टर धरती के भगवान माने जाते हैं। इस दिन हम चिकित्सकों की अमूल्य सेवा और समर्पण के प्रति सम्मान प्रकट करते हैं।

About The Author