Sat. Jul 5th, 2025

CM Vishnudev Sai News: सीएम विष्णु करेंगे आज बिलासपुर दौरा, अटल विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में होंगे शामिल

CM Vishnudev Sai News: अभनपुर के ग्राम बेन्द्री में दोपहर दो बजे सुशासन दिवस पर आयोजित धान बोनस वितरण समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वह मंत्रालय में दोपहर 3.50 बजे अटल मानिटरिंग पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। शाम 4.50 बजे राज्य अतिथि गृह पहुना लौट आएंगे।

CM Vishnudev Sai News: रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को बिलासपुर और रायपुर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह हेलीकाप्टर से 11.35 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे।

वह अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में सुबह 11.40 बजे कुल उत्सव-2023 में नामकरण एवं लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेन्दरी, कोनी बिलासपुर जाएंगे और वहां दोपहर 12.30 बजे विद्या भारती के पदाधिकारियों से भेंट करने के पश्चात रायपुर लौटेंगे।

अभनपुर के ग्राम बेन्द्री में दोपहर दो बजे सुशासन दिवस पर आयोजित धान बोनस वितरण समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वह मंत्रालय में दोपहर 3.50 बजे अटल मानिटरिंग पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। शाम 4.50 बजे राज्य अतिथि गृह पहुना लौट आएंगे। शाम 6.30 बजे नालंदा परिसर में जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे।

रायपुर में आयोजित कवि सम्मेलन में होंगे शामिल
इसके पश्चात मुख्यमंत्री शाम 7.10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में सुशासन दिवस पर आयोजित काव्यांजलि, कवि सम्मेलन, संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात रात्रि आठ बजे शदाणी दरबार रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां सिंधी समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम पश्चात रात्रि 8.45 बजे राज्य अतिथि गृह पहुना शंकर नगर रायपुर लौट आएंगे।

About The Author