Thu. Jul 3rd, 2025

CG NEWS : मुख्यमंत्री साय ने किसानों को 2 साल का धान का बकाया बोनस बांटा

Paddy Bonus transfer of Farmers: यह वर्ष 2014-15 और वर्ष 2015-16 में समर्थन मूल्य पर बेचे गए धान की राशि है। पिछली बार भाजपा सरकार में अपने घोषणा पत्र में धान पर 300 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बोनस देने का वादा किया था, लेकिन 2 साल तक बोनस नहीं दे सकी थी

Paddy Bonus transfer of Farmers: छत्तीसगढ़ के 11 लाख 76 हजार 815 किसानों को आज धान के बोनस का भुगतान किया गया। सीएम विष्णु ने बेंद्री में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को 3 हजार 7 सौ 16 करोड़ रुपए के बकाया बोनस राशि का वितरण किया। यह वर्ष 2014-15 और वर्ष 2015-16 में समर्थन मूल्य पर बेचे गए धान की राशि है। पिछली बार भाजपा सरकार में अपने घोषणा पत्र में धान पर 300 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बोनस देने का वादा किया था, लेकिन 2 साल तक बोनस नहीं दे सकी थी।

इस बार भाजपा ने सरकार बनने से पहले मोदी की गारंटी बोलकर बोनस देने का वादा किया था और उसे अब पूरा किया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को बीजेपी सुशासन दिवस के रूप में मना रही है। वहीं आज किसानों को दो साल का बोनस देकर गोदी की गारंटी को पूरा किया है। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के अलावा वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

सीएम विष्णु ने कही ये बात
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज बेन्द्री गांव की पावन भूमि में 2 साल के धान बोनस वितरण समारोह में आए आप सभी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आज का ये दिन बड़ा ऐतिहासिक दिन है। 25 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के निर्माता भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस सुशासन दिवस की आप सभी को बधाई। छत्तीसगढ़ के किसानों से हमने वादा किया था कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही 2 साल का बकाया बोनस हम किसानों को देंगे।
मुझे बहुत खुशी हो रही है यह बताने में कि आज हमने छत्तीसगढ़ के 12 लाख से ज्यादा किसानों को 37 सौ 16 करोड़ रुपए हमने ट्रांसफर कर दिया है। जिस भी बैंक में किसानों का खाता है, उन सभी को पैसा पहुंच गया है। मैने किसानों से बात भी की है मैं सबको बधाई देता हूं। किसान आज काफी खुश हैं। राज्य के किसानों का विश्वास छत्तीसगढ़ की सरकार और मोदी जी पर बढ़ा है। हमने सरकार बनते ही गरीबों को 18 लाख आवास देने का निर्णय लिया। कई लोगों ने घर के लिए कर्ज लिया, कई अपना घर बना ही नहीं पाए उनके लिए आवास स्वीकृत किया गया। मोदी जी की गारंटी हम पूरी तरह से निभाएंगे।

सीएम विष्णु ने योजनाओं को लेकर कही ये बात
गरीब भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपए सालाना भी देंगे। पारदर्शिता के साथ 1 लाख सरकारी पदों पर भर्ती करेंगे। हमारा वादा है हम 5500 मानक बोरा के हिसाब से 15 दिन तक तेंदूपत्ता खरीदेंगे।

विवाहित महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना के अंतर्गत हर माह ₹1000 देने का प्रावधान भी हमने अनुपूरक बजट में कर दिया है। अब माताओं बहनों के खाते में साल में ₹12000 जाएगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हमारी सरकार हर वर्ग का ध्यान रखने वाली सरकार है।हम हर वादा पूरा करेंगे।

हम गरीब भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपए सालाना देंगे।

युवाओं के साथ धोखा न हो इसलिए उन्हें पारदर्शिता के साथ 1 लाख सरकारी पदों पर भर्ती की व्यवस्था करेंगे।

स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार भी हमारी प्राथमिकता है। अब आयुष्मान कार्ड में 10 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमने किसानों के हित में निर्णय लिया और 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदने का वादा किया है उसे भी हम जल्द पूरा करेंगे।
हमने 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी की भी व्यवस्था की है इस संदर्भ में हमने आदेश जारी कर दिया है। हम किसानों से उनका पूरा धन खरीदेंगे और जरूरत पड़ने पर समय सीमा भी बढ़ाएंगे।

About The Author