LPG Gas Cylinder: छत्तीसगढ़ में कब से 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर? सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि मोदी की गारंटी योजना जल्द होगी पूरी

LPG Gas Cylinder: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने वादा किया था कि हम 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे। इसके साथ ही अन्य गारंटी भी लोगों को दी गई थी। अब गारंटी पूरी करने का समय आ गया है।
LPG Gas Cylinder रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने वादा किया था कि हम 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे। इसके साथ ही अन्य गारंटी भी लोगों को दी गई थी। अब गारंटी पूरी करने का समय आ गया है। सरकार ने चुनाव के समय किए कुछ वादे को पूरा भी किया है। वहीं, सबसे अहम 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा था। चुनाव के छह महीने से अधिक बीत गए हैं। ऐसे में सस्ते सिलेंडर को लेकर लोगों की उम्मीदें बढ़ने लगी हैं। बुधवार को रायपुर में भाजपा की कार्यसमिति हुई है। कार्यसमिति में सीएम विष्णु देव साय ने 500 रुपए में सिलेंडर को लेकर बड़े संकेत दिए हैं।
जल्द मिलेगा 500 रुपए में गैस सिलेंडर
सीएम विष्णु देव साय ने भाजपा कार्यसमिति की बैठक में बड़े संकेत दिए हैं. बैठक में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम जल्द ही छत्तीसगढ़ में लोगों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे। हालांकि, सीएम विष्णु देव साय ने इसे लेकर कोई निश्चित तारीख तय नहीं की है। इतना जरूर कह दिया है कि हम जल्द देंगे। ऐसे में अनुमान है कि सरकार इस साल ही गैस सिलेंडर देने की योजना शुरू कर सकती है। नई सरकार बनते ही राज्य की सरकार ने चुनाव से पहले महिलाओं से महतारी वंदन योजना की बात की थी।
सीएम विष्णु देव साय ने खुद संकेत दिए
विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना शुरू हो गई है। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1000-1000 रुपए मिलते हैं। इसी तरह सरकार ने तेंदू पत्ता संग्राहकों से किए गए वादे भी पूरे किए हैं। ऐसे में सस्ते गैस सिलेंडर का वादा भी बड़ा वादा है। इसे लेकर सीएम ने खुद संकेत दिए हैं कि हम इसे जल्द देंगे तो लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं।