Sat. Jul 5th, 2025

Jagdalpur News : चित्रकोट के पास ऑटो पलटने से 3 की मौत, 17 घायल, मेला देखने निकले थे श्रद्धालु

Jagdalpur News :

Jagdalpur News :

Jagdalpur News : घटना पर सीएम विष्णुदेव साय ने गहरा दुख जताया है, उन्होंने मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की तत्काल सहायता और सभी घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Jagdalpur News : जगदलपुर के समीप चित्रकोट मेले में श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा ऑटो लोहांड़ी गुड़ा ब्लॉक के पास गरदा घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गया। शुक्रवार को घटी इस घटना में 2 मासूम समेत एक महिला की मौत हो गई।

गरदा घाटी पहुंचते ही एक मोड़ के पास ऑटो चालक ने नियंत्रण खो दिया-

दरअसल महाशिवरात्रि पर्व पर चित्रकोट में हर बरस मेला लगता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शरीक होते हैं। किलेपाल नामक स्थान में शुक्रवार सुबह 20 श्रद्धालु एक ऑटो करके निकले। ऑटो कोड़ेनार के बाद लोहांड़ी गुड़ा रास्ते पर थी कि गरदा घाटी पहुंचते ही एक मोड़ के समीप ऑटो चालक ने नियंत्रण खो दिया, नतीजन ऑटो पलटते हुए नीचे गरदा घाटी पर जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ऑटो सवार 7 एवं 11 माह के 2 मासूम बच्चे तथा 1 महिला की मौके पर ही मौत हो गई। 17 लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया, गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को रायपुर रेफर किया गया है।

सीएम विष्णु देव साय ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया-

सीएम विष्णु देव साय ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए की तत्काल सहायता प्रदान करने एवं सभी घायलों का बेहतर इलाज करने की निर्देश दिए हैं।

(लेखक डा. विजय)

About The Author