CM विष्णुदेव साय ने उड़ाई पतंग, कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने संभाली चकरी

CM Vishnu Deo Sai In Kite Festival In Raipur: मकर संक्रांति के अवसर पर पुरखौती मुक्तांगन में आयोजित पतंग उत्सव में मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय शामिल हुए। इस मौके पर सीएम साय ने पतंग उड़ाई और अपने पुराने दिनों को याद किया।

रायपुर। CM Vishnu Deo Sai in Kite Festival in Raipur: मकर संक्रांति के अवसर पर पुरखौती मुक्तांगन में आयोजित पतंग उत्सव में मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय शामिल हुए। इस मौके पर सीएम साय ने पतंग उड़ाई और अपने पुराने दिनों को याद किया। वहीं मंत्री बृजमोहन ने चकरी पकड़ी। थोड़ी देर बाद मंत्री राम विचार नेता ने चकरी पकड़ ली। सीएम साय के साथ वहां मौजूद मंत्रियों ने पतंगबाजी की भरपूर आनंद लिया।

इस मौके पर सीएम साय ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति, उगादी, पोंगल, गुड़ी पड़वा और लोहड़ी की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पर्व सूर्य उपासना का पर्व है। पिछले एक माह तक खरमास के बाद आज से शुभ कार्याें की शुरूआत होगी। अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है।

उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर से प्राण प्रतिष्ठा तक सभी धर्म स्थलों में सफाई का कार्य करने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि हम लोगों ने आज श्रीराम मंदिर परिसर में सफाई का कार्य कर अभियान की शुरूआत की।

मुख्यमंत्री साय ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे भी अपने आसपास के धर्म स्थलों, आस्था के केन्द्रों, मंदिरों, गुरूद्वारों में सफाई का काम करें। ऐसा उपाय करें कि 22 जनवरी को सम्पूर्ण वातावरण राममय हो जाए। रात में घरों में दीप जलाएं। इस अवसर पर सांसद सुनील सोनी, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, कृषि मंत्री राम विचार नेताम, विधायक अनुज शर्मा, खुशवंत साहेब एवं विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस मौके पर अलग-अलग समाज के लोगों को सम्‍मानित किया गया। पतंग महोत्सव में दर्शकों और आम नागरिकों के लिए लोक कलाकारों द्वारा गीत-संगीत का भी आयोजन किया गया। मंत्री ने कहा कि मकर संक्रांति का त्योहार हमारी परंपरा के महत्वपूर्ण पर्वों में से है जब सूर्य उत्तरायण में प्रवेश करते हैं। इसके उल्लास की अभिव्यक्ति का एक तरीका पतंगबाजी भी होता है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews