Sun. Sep 14th, 2025

CM स्टालिन ने किया बड़ा फैसला, बोले-खत्म होगी NEET परीक्षा

NEET : चेन्नई में NEET की तैयारी कर 19 साल के लड़के ने सुसाइड कर लिया। उसका पिता बेटे की मौत सहन नहीं कर सका, 24 घंटे के अंदर उसने भी आत्महत्या कर ली। एक के बाद एक दो सुसाइड केस सामने आने के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि NEET परीक्षा खत्म की जा सकती है।

19 साल के एस जगदीश्वरन ने 2022 में 12वीं पास की थी। लेकिन वह दो बार NEET परीक्षा में फेल हो चुका था। इसी वजह से परेशान था। हालांकि जगदीश्वरन के पिता सेल्वासेकर ने अपने बेटे को उम्मीद के साथ नई कोचिंग में एडमिशन भी दिलाया था।

CM स्टालिन बोले- छात्र आत्महत्या से बचें
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने छात्र जगदीश्वरन और उनके पिता के निधन पर दुख जताया। उन्होंने नीट स्टूडेंट्स से अपील की है कि वे आत्महत्या करने से बचें और जीवन की कठिनाइयों का आत्मविश्वास के साथ सामना करें। रविवार को जगदीश्वरन की सुसाइड के बाद पिता सेल्वासेकर ने आरोप लगाया था कि CM स्टालिन ने अपने मैनिफेस्टो में कहा था कि वह बच्चों की जान बचाएंगे और NEET परीक्षा खत्म कर देंगे। लेकिन उन्होंने परीक्षा पर रोक नहीं लगाई।

बेटे की मौत से सदमे में था सेल्वासेकर
सुसाइड करने वाला जगदीश्वरन, सेल्वासेकर का इकलौता बेटा था। वह बेटे की मौत से पूरी तरह से टूट चुका था। उसने कहा था- ऐसी मुसीबत का सामना किसी और को न करना पड़े। सोमवार को सेल्वासेकर ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। पड़ोसी उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

About The Author