Thu. Sep 18th, 2025

सीएम सिद्दारमैया ने खोया आपा, गुस्से में पुलिस अधिकारी को थप्पड़ मारने जैसा इशारा किया?

Siddaramaiah slap controversy: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक पुलिस अधिकारी को थपड़ मारने के लिए हाथ उठाते दिखाई दे रहे हैं।

Siddaramaiah slap controversy: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया आज (28 अप्रैल) कांग्रेस की एक रैली के दौरान एक पुलिस अधिकारी पर भड़क गए। बेलगावी में रैली के दौरान काले झंडे दिखाए जाने पर मुख्यमंत्री अपना आपा खो बैठे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) नारायण बारमणी को थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठा दिया। लेकिन अधिकारी ने तुरंत पीछे हटकर खुद को बचा लिया।

 

 

विपक्षी दलों ने सीएम पर उठाया सवाल
इस घटना पर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। जेडीएस ने ट्वीट कर कहा, “पुलिस अधिकारी पर हाथ उठाना आपके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है। सत्ता स्थायी नहीं होती, अपने व्यवहार को सुधारें।” वहीं बीजेपी प्रवक्ता विजय प्रसाद ने इसे ‘अपमान’ बताते हुए मुख्यमंत्री से माफी मांगने की गुजारिश की।

 

सिद्दारमैया ने पाकिस्तान को लेकर की थी टिप्पणी
यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब एक दिन पहले ही सिद्दारमैया के “पाकिस्तान से युद्ध की जरूरत नहीं” वाले बयान पर बीजेपी ने हमला बोला था। हालांकि बाद में सिद्दारमैया ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि उनका मतलब था कि युद्ध तभी हो जब वह अंतिम विकल्प हो।

केंद्रीय मंत्री आर पाटिल ने सीएम से मांफी मांगने की अपील की
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी विधायक बसनगौड़ा आर पाटिल ने इस घटना को “असंवेदनशील” बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का यह व्यवहार न केवल पुलिस अधिकारियों बल्कि पूरे पुलिस विभाग का मनोबल गिराने वाला है। उन्होंने सिद्दारमैया से बिना शर्त माफी मांगने की अपील की है।

 

 

पहलगाम हमले में 26 की मौत 
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई, जो 2019 के पुलवामा हमले (40 CRPF जवान शहीद) के बाद सबसे बड़ी घटना है। आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों पर हलमा किया, जिससे देशभर में आक्रोश है और पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

About The Author