नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ CM साय की बैठक! 3 नए आपराधिक कानूनों की हुई समीक्षा

CG News: नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सोमवार को तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन को लेकर समीक्षा की गई।
CG News: दिल्ली में आपराधिक कानूनों की समीक्षा
राज्य में अब तक 53,981 एफआईआर नए कानूनों के तहत दर्ज की जा चुकी हैं, जिनमें से लगभग 50% मामलों में चालान प्रस्तुत हो चुके हैं। ये जानकारी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नई दिल्ली में एक समीक्षा बैठक में दी। नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सोमवार को तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में छत्तीसगढ़ में सुरक्षा व न्याय तंत्र को और अधिक सशक्त बनाने पर भी चर्चा हुई।
नए कानूनों के तहत राज्य में 53,981 केस दर्ज
नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अब तक किए गए कार्यों की सराहना करते हुए गृह मंत्री ने शीघ्र नए क़ानूनों को राज्य में शत प्रतिशत लागू करने पर बल दिया। गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ से समन्वय और तत्परता की अपेक्षा जताई।