Tue. Sep 16th, 2025

सुशासन दिवस : अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर सीएम साय प्रदर्शनी का करेंगे शुभारंभ

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुशासन दिवस पर रायपुर और जशपुर जिले के कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

रायपुर।छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय सुशासन दिवस के अवसर पर रायपुर में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सीएम साय अटल चौक में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जशपुर जिले के दौरे पर जाएंगे। जहां पर वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान सीएम साय दोपहर 1 बजे फरसाबहार के सराईटोली में अटल सुशासन चौपाल में शामिल होंगे। इसके साथ ही कुनकुरी में अटल सुशासन समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा सीएम साय विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इस दौरान देश का प्रकृति परीक्षण अभियान में शामिल होंगे। इसके बाद कांसाबेल विकासखंड के ग्राम बगिया पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री बगिया में रात्रि विश्राम करेंगे।

 

About The Author