Wed. Jul 2nd, 2025

CM Vishnu Deo Sai: होली मिलन समारोह में अलग अंदाज़ में दिखे CM साय, डिप्‍टी CM साव ने दिया साथ

holi

CM Vishnu Deo Sai: होली से एक दिन पहले मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय का अलग अंदाज ही देखने को मिला।

रायपुर। CM Vishnu Deo Sai: होली के दिन दिल मिल जाते हैं रंगो में रंग मिल जाते हैं यह बात राजधानी के प्रेस क्लब में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में सच साबित हुई। पक्ष और विपक्ष के नेता एक ही मंच पर एक ही ढंग में दिखाई दिए। इस दौरान मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय का अलग अंदाज ही देखने को मिला। जहां सीएम साय नगाड़ा बजाते नजर आए तो वहीं उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विधायक अनुज शर्मा ने फाग गीत गाए। दरअसल, मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव रायपुर प्रेस क्‍लब के होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए।

होली मिलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय फाग की ताल पर ताल मिलाते नजर आए, वहीं उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगाड़े की कमान संभाली, रंगारंग आयोजन में प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला भी पीछे ताल से ताल मिलाते नजर आए। इस दौरान सीएम साय ने अपने भाषण में कहा, कब काखर सांस रुक जाही कोन जानत हे, होली मनाइये मौज मस्ती कीजिए। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई किसी पार्टी में रहे, जैसी करनी रहेगी वैसा भरना पड़ेगा।

About The Author