Sat. Nov 29th, 2025

छत्तीसगढ़ को 7.83 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव! CM साय ने कहा- अब उद्योगों के लिए सुरक्षित माहौल…

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा की आज तक हमारे राज्य को 7.83 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं।

 

CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा की आज तक हमारे राज्य को 7.83 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। सिर्फ़ प्रस्ताव ही नहीं, बल्कि ज़मीनी स्तर पर काम भी शुरू हो गया है। हम अपनी औद्योगिक नीतियों को लागू कर रहे हैं। हम उद्योगपतियों को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दे रहे हैं। हम देश के सभी उद्योगपतियों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि अब यहाँ नक्सलियों का कोई डर नहीं है।

अहमदाबाद में हुए इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को बड़ा निवेश प्रस्ताव मिला है। राज्य को बिजली, ग्रीन स्टील, सोलर मैन्युफैक्चरिंग, फार्मा, सेमीकंडक्टर और हेल्थकेयर जैसे क्षेत्रों में 33,321 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। इन परियोजनाओं से करीब 14,900 नई नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कई बड़ी कंपनियों को निवेश पत्र सौंपे और राज्य में मैन्युफैक्चरिंग और सेवाओं के विस्तार पर उद्योगपतियों से विस्तार से चर्चा की।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “गुजरात, जो उद्योग, नवाचार और उद्यमिता की भूमि है, वहां आकर प्रेरणा मिली है। अगर गुजरात के पास उद्यम है, तो छत्तीसगढ़ के पास ऊर्जा, खनिज, कुशल मानव संसाधन और निवेशक-अनुकूल औद्योगिक नीति है – यह एक ऐसा संयोजन है जो निवेशकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।” उन्होंने बताया कि पिछले 22 महीनों में उद्योग स्थापित करना आसान बनाने के लिए 350 से अधिक सुधार लागू किए गए हैं। इसमें सिंगल-विंडो क्लीयरेंस सिस्टम को मजबूत किया गया है और नई औद्योगिक नीति के तहत विशेष प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बस्तर और सरगुजा जैसे आदिवासी जिलों में परियोजनाओं के लिए अतिरिक्त सहायता पैकेज उपलब्ध हैं।

इस नए निवेश प्रस्तावों के साथ, छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति लागू होने के बाद से कुल निवेश का इरादा लगभग 7.83 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह राज्य के औद्योगिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार निवेशकों की हर संभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए अनुकूल माहौल है और सरकार निवेशकों को आकर्षित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

About The Author